हिंदी की 10 सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज कौन सी है?;पॉपुलर बेस्ट वेब सीरीज इन हिंदी 2023

आज कल देखने को मिल रहा है की लोगो फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज देखने का प्रचलन बढ़ रहा है ।

लेकिन इसमें में भी लोगो ऐसी वैसी वेब सीरीज पसंद भी नही आती है वो इतना देखते है की ये पॉपुलर वेब सीरीज है की नहीं अगर पॉपुलर वेब सीरीज हो और उसपे रेटिंग भी ठीक आए तो ही उसे देखते है आज में आपको कुछ ऐसी वेब सीरीज बताऊंगा को पॉपुलर होने के साथ साथ उनकी रेटिंग ने भी रिकॉर्ड तोड़ा है।

आज में आपको कुछ ऐसी ही धमाकेदार वेब सीरीज के बारे में बताऊंगा

Scam1992( हिंदी सिनेमा की पॉपुलर वेब सीरीज)

Credit by youtube

Scam 1992 वेब सीरीज भारतीय हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा रेटिंग वाली वेब सीरीज बन गई । 

IMDb की तरफ से इसकी रेटिंग 10 में से 9.3 है ।

यह वेब सीरीज  1992 में भारतीय शेयर बाजार में किए गए  घोटाले पर आधारित है । जिसे स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता द्वारा किया गया था यह सीरीज एक सच्ची घटना पर बनी हुई है । 

 शेयर बाजार का सबसे घोटाला 1992 में हुआ था जिसका जिम्मेदार हर्षद मेहता को माना जाता हुआ हर्षद मेहता को बिग बुल के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि हर्षद मेहता की वजह से शेयर मार्केट आसमान की ऊंचाई छूने लगा था । 

हर्षद मेहता  बैंक  से लोन  लेके शेयर मार्केट में लगा देता था।  फिर शेयर बाजार से लाभ कमाकर बैंक वालो को पैसा लौटा देते थे 

जब यह लोन  लेने वाली बात बाहर मार्केट में पता चली तो  शेयर मार्केट नीचे गिर गया ।

पूरी कहानी आपको scam 1992 देखने पर ही समझ आएगी ।

2001 में हर्षद मेहता  मुंबई के ठाणे जेल में बंद थे  और उन्हें तेज दर्द हुआ हर्षद मेहता को अस्पताल में ले जाया गया अस्पताल में मौत हो गई ।

इस सीरीज के अंदर स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता को सम्पूर्ण जीवनी दिखाई गई है। 

हर्षद मेहता की ध्यान देने योग्य बातें

इस सीरीज के अंदर हर्षद मेहता का किरदार प्रतीक गांधी ने निभाया है ।

हर्षद मेहता के उपर बनाई गई scam1992 वेब सीरीज को आप Sony LIV पर जाके देख सकते हो ।

जो कोई भी शेयर मार्केट में कुछ जानना या सीखना चाहता है उसे एक बार यह वेब सीरीज अवश्य देखनी चाहिए।

कोटा फैक्ट्री ( विद्यार्थी जीवन पर आधारित)

Credit by youtube

जब से वेब सीरीज का प्रचलन बढ़ा तब से लोगो ने फिल्मे देखना कम कर दिया है ।कोटा फैक्ट्री एक ऐसी वेब सीरीज है जो प्रत्येक विद्यार्थी को देखना चाहिए ।

कोटा फैक्ट्री को 16 अप्रैल 2019 को यूट्यूब पे रिलीज किया गया था।

इस वेब सीरीज के अभी तक दो सीजन आ चुके है और दोनो सीजन को लोगो ने बहुत प्यार दिया है ।

दोनो सीजन पब्लिक को बहुत ही इंट्रेस्टिंग और मजेदार लगे है इस वेब सीरीज के हीरो जीतू भैया है जिन्हे वास्तविक नाम जितेंद्र कुमार है ।

जो सभी विधार्थियो के पसंदीदा टीचर है जिन्हे सभी लोग प्यार से जीतू भैया कह कर पुकारते है।

इस सीरीज में वैभव नाम के एक लड़के पे कहानी को बनाया गया जो अपने शहर से कोटा के आईआईटी में जाने के लिए क्या क्या करता है उन क्रियाओ को दर्शाया गया है और कोटा एक राजस्थान का छोटा सा शहर है जिसे शिक्षा का हब भी कहा जाता है ।

यह वेब सीरीज विधार्थियो के जीवन पर क्या क्या प्रभाव डालती है।

इस आधार पर बनाई गई जितने भी विद्यार्थी है उन सभी को अपने जीवन में यह सीरीज देखनी चाहिए कोटा फैक्ट्री वेब सीरीज आपको यूट्यूब पे मिल जायेगी इस सीरीज के दो सीजन आ चुके है।

द फैमिली

द फैमिली मेन हिंदी सिनेमा की भारतीय वेब सीरीज है जिसमें मुख्य अभिनेता के रूप में आपको मनोज बाजपाई , प्रिया मणि और सामंथा रूठ परभु नजर आएंगे ।

इस सीरीज में आपको एक्शन थ्रिलर देखने को मिलेगा ।इस सीरीज में मनोज बाजपेई एक मिडिल क्लास व्यक्ति है जो एक जासूस अधिकारी के रूप में कार्य करता है।

इस सीरीज को IMDb की तरफ से 10 में से 8.7 की रेटिंग दी गई हैं ।

वेब सीरीज
Credit by google

द फैमिली मेन हिंदी सिनेमा की भारतीय वेब सीरीज है जिसमें मुख्य अभिनेता के रूप में आपको मनोज बाजपाई , प्रिया मणि और सामंथा रूठ परभु नजर आएंगे ।

इस सीरीज में आपको एक्शन ,थ्रिलर सीन देखने को मिलेगा ।

Credit by youtube

इस सीरीज  में मनोज बाजपेई एक मिडिल क्लास व्यक्ति  है जो एक जासूस अधिकारी के रूप में कार्य करता है  ।

इस सीरीज को IMDb की तरफ से 10 में से 8.7 की रेटिंग दी गई हैं ।

फर्जी

Credit by youtube

फर्जी वेब सीरीज में मुख्य अभिनेता के रूप में शाहिद कपूर , विजय सेतुपति , राशी खन्ना, भुवन अरोड़ा ने अपना किरदार बखूभी निभाया है ।

फर्जी वेब सीरीज को एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2023 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में से एक है ।

इस वेब सीरीज को लगभग 30 मिलियन लोगो ने देखा है ।

फर्जी वेब सीरीज एक सन्नी नाम के लड़के के उपर बनाई गई है को अपने नाना के साथ रहता है उसके नाना की प्रिंटिंग प्रेस बंद होने के कगार पर है तो सनी अपनी कलाकारी से नकली नोट छापता है जो बिलकुल असली नोटो की तरह दिखते है ।

इस कलाकारी से सनी बहुत बड़ा आदमी बन जाता है ।

इस सीरीज में सनी का किरदार शाहिद कपूर ने निभाया है 

 इस कहानी में शाहिद कपूर को अपने दोस्त फिरोज और अपने नाना के अलावा किसी पे भी भरोसा नहीं है ।

क्योंकि वह यह सोचता है की को उसके साथ उनके अलावा उसका और कोई सगा नहीं है ।

इस वेब सीरीज की कहानी आपको वेब सीरीज देखने पर ही समझ आएगी ।

 फर्जी को 2023 की पॉपुलर वेब सीरीज की श्रेणी में शामिल किया है ।

मिर्जापुर

मिर्जापुर भारतीय सिनेमा की एक एक्शन , क्राइम और थ्रिलर पर आधारित वेब सीरीज है ।

Credit by youtube

जब इस वेब सीरीज पहला सीजन देखा गया था तब लोगो दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतज़ार था और दोनो सीजन को लोगो ने बहुत ज्यादा पसंद किया था।

और अब इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है इस सीरीज में मुख्य किरदार पंकज त्रिपाठी जिन्हे कालीन भैया का किरदार निभाया , मुन्ना भैया जिन्हे हम लोग दिव्येंदु के नाम से जानते है।

और गुड्डू पंडित जिनका वास्तविक नाम अली फजल है।

इस वेब सीरीज को आप अपने परिवार के साथ न देखे क्योंकि इसमें बहुत सी जगह गलियों का प्रयोग किया गया है ।

इस वेब सीरीज को सभी पॉपुलर वेब सीरीज में से एक में गिना जाता है क्योंकि इस वेब सीरीज को लोगो ने बहुत सारा प्यार दिया था ।

इन्हे भी पढ़े;

हॉलीवुड की अब तक की सबसे पौपुलर वेब सीरीज कौन सी है ; Hollywood web series 2023

Ask about question

नई मूवी डाउनलोड करने के लिए सबसे अच्छी वेबसाइट कौन सी है ?

कोई भी नई मूवी या वेब सीरीज डाउनलोड करने लिए गूगल की एक साइट bolly4u से डाउनलोड कर सकते हो ।

फैमिली मैन सीजन 2 फ्री में कैसे देखें?

फैमिली मैन 2 को आप Bolly4u साइट से फ्री में डाउनलोड करके देख सकते हो

फर्जी वेब सीरीज कास्ट

फर्जी वेब सीरीज के कास्ट इस प्रकार है राशि खन्ना, शाहिद कपूर , विजय सेठूपथी, काव्य थापर , रेगिना कैसेंड्रा , भुवन अरोड़ा ,के के मेनन , मनोज बाजपाई, कुब्बरा सूट आदि इस वेब सीरीज के मुख्य कलाकार है

Leave a comment