हिमाचल में घूमने की जगह ।।Top 10 tourist places in Himachal Pradesh।।

हिमाचल प्रदेश भारत का एक ऐसा राज्य है ।

जिसमे प्रकृति द्वारा सभी खूसबूरत स्थलों को हिमाचल प्रदेश में ही बसा दिया हो ।

हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती को देख के ऐसा लगता है मानो प्रकृति ने इसे बड़े ही तहजीब से सजाया है ।

प्रकृति ने हिमाचल की भूमि को खूबसूरत बनाने के साथ साथ यहां के मौसम को भी बेहद खुशनुमा बनाया है ।

अभी तक आपने यदि भारत में गर्मियों में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह कौन सी है? के बारे में नहीं पढ़ा है तो जरूर पढ़े।

हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती का अहसास तो आपको हिमाचल प्रदेश की की धरती पे जाने के बाद ही होगा ।

हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत स्थल जो इस प्रकार है ।

खज्जियार

Photo ; social media

खज्जियार हिमाचल प्रदेश का एक बहुत ही खूबसूरत गांव है ।

जो चारो तरफ से पहाड़ों की सुंदरता से घिरा हुआ है ।

खज्जियार में एक बहुत बड़ी शिव जी की मूर्ति भी है और यहां से कैलाश पर्वत की चोटी भी दिखाई देती नजर आएगी ।

खज्जियार में एक नागदेवता का मंदिर भी देखने लिए प्रसिद्ध है ।

यहां पे एक खज्जियार नमक झील भी है जो सर्दियों के मौसम में जम जाती है ।

इस प्रकार के अनेक अनोखे दृश्य खज्जियार में देखने को मिल जायेंगे ।

पालमपुर

Photo ; instagram

पालमपुर व्यास नदी के तट पर पहाड़ों और झरनों के बीच में बसा हुआ एक खूबसूरत हिल स्टेशन है ।

जहां पर हर साल लाखों लोग अपनी छुट्टियां बिताने और यहां के ठंडे मौसम का आनंद लेने के लिए आते रहते है ।

यह चाय के बागान के लिए बहुत प्रसिद्ध है और यहां की चाय पूरी दुनिया भर में प्रसिद्ध है ।

पालमपुर में चाय बागान अधिक होने की वजह से यहां का वातावरण भी सुहाना होता है ।

कुल्लू

Photo ; instagram

कुल्लू व्यास नदी के किनारे बसा हुआ एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है जो हिमाचल प्रदेश में स्थित है ।

कुल्लू की जो पहाड़ी और हरियाली है वो पर्यटकों का मन मोह लेती है ।

और कुल्लू को देवताओं की घाटी भी कहा जाता है

अगर आप भी गर्मी से बचना चाहते है तो हिमाचल प्रदेश में स्थित कुल्लू में ठंडी का मजा लीजिए ।

स्पीति वैली

Photo ; instagram

स्पीति वैली भारत की सबसे ज्यादा ठंडी जगहों में से एक है ।

स्पीति घाटी चारो तरफ से हिमालय पर्वत से घिरी हुई है ।

इस घाटी का दृश्य बेहद ही सुहाना है जो अपनी आंखो को अपनी और आकर्षित करता है ।

स्पीति घाटी में आपको चंद्रताल झील , बहुत से बुद्ध के मठ है जो आपको अपनी और आकर्षित करेंगे ।

मानाली

Photo ; Instagram

मनाली की खूबसूरती देख के चौंक जाओगे क्योंकि इसकी खूबसूरती में नदी , झरने और हरियाली ने चार चांद लगाए है ।

मनाली एक भारत का बेहद ही प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है जहां पर हर साल पर्यटको की संख्या बढ़ती रहती है ।

मनाली को सात ऋषियों का घर भी कहा जाता है ।

हर साल हजारों कपल अपना हनीमून मनाने आते है ।

शिमला

Photo ; instagram

शिमला में हर दिन अलग अलग शहरों और देश विदेश से घूमने के लिए आते है ।

यह जगह बेहद ही खूबसूरत जो हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर लेती है ।

हिमाचल प्रदेश में बहुत सी जगह है घूमने के लिए लेकिन शिमला और कुछ पर्यटक स्थल प्रसिद्ध है ।

शिमला में एक रिज नामक जगह जहा पर लोगो को भीड़ होती है । जो दिखने में बेहद ही खूबसूरत नजारा होता है ।

शिमला में मॉल रोड में जरूर घूमके आए और वहां के कुछ स्ट्रीट फूड का स्वाद लेके आए ।

कांगड़ा

Photo ; Instagram

कांगड़ा हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत शहर है जो चारो तरफ से खूबसूरती से ढका हुआ है।

कांगड़ा में आपको एक से बढ़कर एक चमत्कारी जगह देखने को मिलेगी ।

कांगड़ा में जगह जगह देवों के स्थान भी है इसलिए इसे देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है ।

यहां पे गर्मियों में मौसम बेहद सुहाना और खुशनुमा होता है जो हर किसी को बेहद पसंद आएगा

ढलहोजी

Photo ; instagram

ढलहोजी हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत शहर है लेकिन इसकी खूबसूरती दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ।

जिसकी वजह से पर्यटकों की संख्या में भी बड़ोतरी हो रही है ।

यहां हर साल बहुत से शादी शुदा लोग हनीमून मनाने आते है ।

ढलहोजी में चारो तरफ आपको हरियाली ,नदिया और पहाड़ों की खूबसूरती आपको अपने तरफ आकर्षित करती नजर आएगी ।

हडिंबा देवी मंदिर

हडिम्बा देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है जिसकी कारीगरी बेहद ही खूबसूरत है और देखने योग्य ।

इसकी नक्काशी देखने के लिए लोग आते रहते है ।

इस मंदिर की कलाकृति आपके मन को मोह लेगी ।

इसकी खूबसूरती का अनुभव आप इस जगह का भ्रमण करने के बाद ही कर सकते है ।

धर्मशाला

Photo ; Instagram

यह भी एक हिमाचल प्रदेश की पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक है ।

यहां पर आपको शांति और सुकून जैसा अनुभव होगा । यहां पर बहुत से बौद्धिक मठ भी मिल जायेंगे ।

हिमाचल प्रदेश का सबसे पवित्र स्थान माना जाता है ।

इस स्थान पर आप तिब्बत की संस्कृति को अच्छे जान सकते ही ।

Leave a comment

Exit mobile version