हिमाचल प्रदेश भारत का एक ऐसा राज्य है ।
जिसमे प्रकृति द्वारा सभी खूसबूरत स्थलों को हिमाचल प्रदेश में ही बसा दिया हो ।
हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती को देख के ऐसा लगता है मानो प्रकृति ने इसे बड़े ही तहजीब से सजाया है ।
प्रकृति ने हिमाचल की भूमि को खूबसूरत बनाने के साथ साथ यहां के मौसम को भी बेहद खुशनुमा बनाया है ।
अभी तक आपने यदि भारत में गर्मियों में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह कौन सी है? के बारे में नहीं पढ़ा है तो जरूर पढ़े।
हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती का अहसास तो आपको हिमाचल प्रदेश की की धरती पे जाने के बाद ही होगा ।
हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत स्थल जो इस प्रकार है ।
खज्जियार
खज्जियार हिमाचल प्रदेश का एक बहुत ही खूबसूरत गांव है ।
जो चारो तरफ से पहाड़ों की सुंदरता से घिरा हुआ है ।
खज्जियार में एक बहुत बड़ी शिव जी की मूर्ति भी है और यहां से कैलाश पर्वत की चोटी भी दिखाई देती नजर आएगी ।
खज्जियार में एक नागदेवता का मंदिर भी देखने लिए प्रसिद्ध है ।
यहां पे एक खज्जियार नमक झील भी है जो सर्दियों के मौसम में जम जाती है ।
इस प्रकार के अनेक अनोखे दृश्य खज्जियार में देखने को मिल जायेंगे ।
पालमपुर
पालमपुर व्यास नदी के तट पर पहाड़ों और झरनों के बीच में बसा हुआ एक खूबसूरत हिल स्टेशन है ।
जहां पर हर साल लाखों लोग अपनी छुट्टियां बिताने और यहां के ठंडे मौसम का आनंद लेने के लिए आते रहते है ।
यह चाय के बागान के लिए बहुत प्रसिद्ध है और यहां की चाय पूरी दुनिया भर में प्रसिद्ध है ।
पालमपुर में चाय बागान अधिक होने की वजह से यहां का वातावरण भी सुहाना होता है ।
कुल्लू
कुल्लू व्यास नदी के किनारे बसा हुआ एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है जो हिमाचल प्रदेश में स्थित है ।
कुल्लू की जो पहाड़ी और हरियाली है वो पर्यटकों का मन मोह लेती है ।
और कुल्लू को देवताओं की घाटी भी कहा जाता है
अगर आप भी गर्मी से बचना चाहते है तो हिमाचल प्रदेश में स्थित कुल्लू में ठंडी का मजा लीजिए ।
स्पीति वैली
स्पीति वैली भारत की सबसे ज्यादा ठंडी जगहों में से एक है ।
स्पीति घाटी चारो तरफ से हिमालय पर्वत से घिरी हुई है ।
इस घाटी का दृश्य बेहद ही सुहाना है जो अपनी आंखो को अपनी और आकर्षित करता है ।
स्पीति घाटी में आपको चंद्रताल झील , बहुत से बुद्ध के मठ है जो आपको अपनी और आकर्षित करेंगे ।
मानाली
मनाली की खूबसूरती देख के चौंक जाओगे क्योंकि इसकी खूबसूरती में नदी , झरने और हरियाली ने चार चांद लगाए है ।
मनाली एक भारत का बेहद ही प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है जहां पर हर साल पर्यटको की संख्या बढ़ती रहती है ।
मनाली को सात ऋषियों का घर भी कहा जाता है ।
हर साल हजारों कपल अपना हनीमून मनाने आते है ।
शिमला
शिमला में हर दिन अलग अलग शहरों और देश विदेश से घूमने के लिए आते है ।
यह जगह बेहद ही खूबसूरत जो हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर लेती है ।
हिमाचल प्रदेश में बहुत सी जगह है घूमने के लिए लेकिन शिमला और कुछ पर्यटक स्थल प्रसिद्ध है ।
शिमला में एक रिज नामक जगह जहा पर लोगो को भीड़ होती है । जो दिखने में बेहद ही खूबसूरत नजारा होता है ।
शिमला में मॉल रोड में जरूर घूमके आए और वहां के कुछ स्ट्रीट फूड का स्वाद लेके आए ।
कांगड़ा
कांगड़ा हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत शहर है जो चारो तरफ से खूबसूरती से ढका हुआ है।
कांगड़ा में आपको एक से बढ़कर एक चमत्कारी जगह देखने को मिलेगी ।
कांगड़ा में जगह जगह देवों के स्थान भी है इसलिए इसे देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है ।
यहां पे गर्मियों में मौसम बेहद सुहाना और खुशनुमा होता है जो हर किसी को बेहद पसंद आएगा
ढलहोजी
ढलहोजी हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत शहर है लेकिन इसकी खूबसूरती दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ।
जिसकी वजह से पर्यटकों की संख्या में भी बड़ोतरी हो रही है ।
यहां हर साल बहुत से शादी शुदा लोग हनीमून मनाने आते है ।
ढलहोजी में चारो तरफ आपको हरियाली ,नदिया और पहाड़ों की खूबसूरती आपको अपने तरफ आकर्षित करती नजर आएगी ।
हडिंबा देवी मंदिर
हडिम्बा देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है जिसकी कारीगरी बेहद ही खूबसूरत है और देखने योग्य ।
इसकी नक्काशी देखने के लिए लोग आते रहते है ।
इस मंदिर की कलाकृति आपके मन को मोह लेगी ।
इसकी खूबसूरती का अनुभव आप इस जगह का भ्रमण करने के बाद ही कर सकते है ।
धर्मशाला
यह भी एक हिमाचल प्रदेश की पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक है ।
यहां पर आपको शांति और सुकून जैसा अनुभव होगा । यहां पर बहुत से बौद्धिक मठ भी मिल जायेंगे ।
हिमाचल प्रदेश का सबसे पवित्र स्थान माना जाता है ।
इस स्थान पर आप तिब्बत की संस्कृति को अच्छे जान सकते ही ।