भारत के 10 सबसे अमीर मंदिर 2024;top 10 richest temples in india 2024

भारत अपनी संस्कृति और सभ्यता के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है ।

भारत के मंदिर भी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है जिसकी वजह से लोगो का भारत में आवागमन रहता है ।

पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा मंदिर भारत में मिलेंगे क्योंकि भारत में एक प्राचीन हिंदू धर्म है ।

इस हिंदू धर्म की संस्कृति और सभ्यता हिंदू मंदिर है

भारत के मंदिर में जिस प्रकार की नकासी और पथरो पर खुदाई होती है उस प्रकार की कारीगरी और कही देखने को नहीं मिलती है

इसलिए भारत के मंदिर पूरी भर में प्रसिद्ध है आज में आपको भारत के सबसे अमीर मंदिरों के बारे में बताऊंगा जो कुछ तो अपनी कलाकृति और नकसी के लिए जाने जाते है और कुछ मंदिरों का अपना कुछ रहस्य है ।

भारत के सबसे अमीर मंदिर

पद्मनाभ स्वामी मंदिर

मंदिर
Credit by instagram

पद्मनाभ स्वामी का मंदिर तिरुवंतपुरम में स्थित है इसे दुनिया का सबसे अमीर मंदिर कहा जाता है।

इस मंदिर में भगवान विष्णु की सोने की मूर्ति है जिसकी कीमत आज कई सौ करोड़ की है ।

इस मंदिर में सोने , जवारत , और न जाने कितने हीरे और रोकड है ।

तभी तो पद्मनाभ स्वामी मंदिर को दुनिया का सबसे मंदिर माना जाता है।

इस मंदिर में इतना पैसा है की पूरे देश की प्यास बुझा सकता है

तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर

Credit by instagram

यह मंदिर आंध्र प्रदेश राज्य के तिरुपति जिले में है इस मंदिर को सभी लोग तिरुपति बालाजी मंदिर के नाम से जानते है।

यह मंदिर भगवान वेंकटेश्वर का जो विष्णु भगवान के अवतार माने जाने जाते है ।

इस मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर की 8 फीट ऊंची मूर्ति विराजमान है ।

इस मंदिर की यह मान्यता है की कलयुग में धरती लोक के लोगो की रक्षा के लिए भगवान विष्णु ने वेंकटेश्वर भगवान के रूप में अवतार लिया था ।

और आज भी वेंकटेश्वर भगवान सभी लोगो की अरदास सुनते है और उनको समस्या से बाहर निकालते है ।

इसलिए इस मंदिर की जगह को भी कलयुग वेंकुठ भी कहा जाता है ।

भारत का और दुनिया का सबसे अमीर मंदिर और तीर्थ स्थल तिरुपति बालाजी है

वैष्णो देवी मंदिर

Credit by Instagram

माता वैष्णो देवी का मंदिर जम्मू में स्थित है । माता वैष्णो देवी को काली , लक्ष्मी , सरस्वती का अवतार माना जाता है ।

यहां हर वर्ष करोड़ो लोग दर्शन करने के लिए आते है । तिरुपति बालाजी मंदिर के बाद में सबसे अमीर मंदिर माता वैष्णो देवी का ही है ।

यह मंदिर हिंदुओ का सबसे पवित्र मंदिर है जिसमे लोगो की आस्था जुड़ी हुई है ।

साईं बाबा मंदिर

Credit by instagram

साईं बाबा का मंदिर महाराष्ट्र के शिरडी में स्थित है ।

साईं बाबा एक ऐसे संत थे जिन्हे हिंदू और मुसलमान दोनों ही मानते थे और आज भी मानते है ।

जिन्हे हम सभी लोग शिरडी के साई बाबा के नाम से जानते है।

साईं बाबा का मंदिर विश्व में सबसे अमीर मंदिरों की गिनती में आता है और भारत का तीसरा सबसे अमीर मंदिर है ।

साईं बाबा के हिंदू और मुसलमान दोनों अनुयायी है ।

सिद्धि विनायक मंदिर

Credit by instagram

सिद्धि विनायक मंदिर मुंबई में स्थित है यह मंदिर मुंबई का सबसे बड़ा और अमीर मंदिर है

मुंबई में गणेश जी भगवान का सबसे बड़ा मंदिर जिन्हे हम सभी लोग सिद्धि विनायक मंदिर के नाम से जानते है

जहां बड़े बड़े उद्योपति और अभिनेता लोग यहां आते रहते है और बड़ी भरी मात्रा में दान करते है ।

जिसकी वजह से मुंबई का सबसे अमीर मंदिर है और भारत के अमीर मंदिरों की श्रेणी में आता है ।

जगन्नाथ मंदिर

Credit by instagram

जगन्नाथ मन्दिर ओडिशा में स्थित है यह मंदिर अपनी यात्रा के लिए पूरी दुनिया भर प्रसिद्ध है।

पूरी का जगन्नाथ मन्दिर का एक रहस्य है की मंदिर के उपर से कभी भी आज तक कोई हवाई जहाज और पक्षी नही उड़ा ।

एक रहस्य ये भी है जिसे वैज्ञानिक भी आज तक नही समझ पाए की जिस दिशा में हवा चलती है उसके ठीक विपरीत साइड झंडा लहराता है ।

जगन्नाथ मंदिर के दर्शन के लिए लोग दुनिया भर के कोने कोने से आते है।

जगन्नाथ मंदिर भी भारत के सबसे अमीर मंदिरों की गिनती में आता है।

जगन्नाथ मंदिर के पास पुराने समय का बहुत खजाना है ।

काशी विश्वनाथ नाथ

Credit by instagram

काशी विश्वनाथ मन्दिर उतर प्रदेश के बनारस में स्थित है काशी विश्वनाथ हिंदुओ प्राचीन तीर्थ स्थल है ।

यह मंदिर काशी विश्वनाथ का है जो साक्षात भगवान शिव के अवतार है ।

और यह मंदिर भारत के अमीर मंदिरों की गिनती में आता है ।

काशी विश्वनाथ महादेव के बारह ज्योतिर्लिंग में से एक है ।

यहां की एक खास बात यह है की काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करने और गंगा में नहाने मात्र से मोक्ष की प्राप्ति होती है ।

स्वर्ण मंदिर

Credit by instagram

स्वर्ण मंदिर पंजाब राज्य के अमृतसर में बसा हुआ है ।यह मंदिर सीखो का सबसे पवित्र तीर्थ स्थल है ।

इस मंदिर का बाहरी हिस्सा सोने का बना हुआ है इसलिए इसे स्वर्ण मंदिर कहा जाता है ।

इस मंदिर को श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा भी कहा जाता है ।

यह मंदिर सीखो की संस्कृति का प्रतीक माना जाता है ।

इस मंदिर को देखने के लिए लोग विदेशों से आते है।

सोमनाथ मंदिर

Credit by instagram

सोमनाथ मंदिर गुजरात के सौराष्ट्र में स्थित है । भगवान शिव का बहुत ही पुराना मंदिर है ।

यह महादेव के 12 ज्योतिर्लिंग में सबसे पहले पूजा जाता है ।

और कहा जाता है की भगवान श्री कृष्ण ने इसी क्षेत्र में अपने शरीर का त्याग किया था ।

प्राचीन समय में मुगलों द्वारा इस मंदिर पर बहुत बार हमले किए गए लेकिन इस मंदिर का बाल भी बांका नहीं कर पाए इतना शक्तिशाली मंदिर है ।

मीनाक्षी मंदिर

Credit by instagram

मीनाक्षी मंदिर तमिलनाडू मदुरई में स्थित है । माता मीनाक्षी देवी को मां पार्वती का अवतार माना जाता है

इस मंदिर को भी भारत के सभी amir मंदिरों में गिना जाता है अभी तक का माता पार्वती का सबसे अधिक पवित्र मंदिर माना जाता है ।

मीनाक्षी मंदिर पे जिस प्रकार की चित्रकला दिखाई गई उस प्रकार की कला भारत के अलावा कही और देखने को नहीं मिलती है इसलिए दुनिया के कोने कोने से लोग आते है ।

निष्कर्ष

ये सभी मंदिर भारत के सबसे अमीर मंदिर है ।

और इनमे कई मंदिरो के पास तो बहुत सारा खजाना जैसे सोना , चांदी , हीरे जवारात आदि के भंडार भरे हुए है ।

जिसकी वजह से कुछ मंदिर दुनिया के सबसे अमीर मंदिरो की गिनती में आते है ।

इन्हें भी पढ़ें

गर्मियों में घूमने की जगह

Leave a comment

Exit mobile version