जब भी हम सस्पेंस थ्रिलर मूवी देखने की सोचते है तो हमारा ध्यान हॉलीवुड की तरफ आकर्षित होता है क्योंकि हॉलीवुड की मूवी में सस्पेंस के अंदर सस्पेंस छिपा हुआ होता इसलिए हॉलीवुड की फिल्मे हमें अपनी और आकर्षित करती हैं।
हमारा मन सस्पेंस थ्रिलर मूवी में ये सोचता है की आगे क्या होगा । सभी सस्पेंस को जानते जानते पूरी फिल्म का मजा लेते है ।
जब भी हम सस्पेंस थ्रिलर मूवी देखते है तो कभी सोचा है की हम इन फिल्मों को बड़े ध्यान से अंत तक क्यों देखते है क्योंकि सस्पेंस थ्रिलर मूवी के अंदर जिन रहस्यो को छिपाया जाता है हम उन रहस्यो को जानने के लिए उत्सुक रहते है तभी तो सस्पेंस थ्रिलर मूवी हमारा ध्यान आकर्षित करती है ।
आज हम आपको कुछ ऐसी ही हॉलीवुड की सस्पेंस थ्रिलर मूवी के बारे में जानकारी देंगे और इन फिल्मों सस्पेंस के अंदर सस्पेंस मिलेगा और आपको इन फिल्मों को देखते देखते दिमाग देगी।
Sutter isalnd ( हॉलीवुड सस्पेंस थ्रिलर मूवी)
Shutter_Island मूवी लियोनार्डो डिकैप्रियो है की जो एक अमेरिकन अभिनेता और प्रोड्यूसर है।
इस फिल्म को मार्टिन स्कॉर्सेसी के द्वारा निर्देशित किया गया है इस फिल्म को 19 फरवरी 2010 को रीलीज किया गया था इस फिल्म को नेशनल बोर्ड ऑफ रिव्यू ने साल 2010 की टॉप 10 फिल्मों में शामिल किया है।
फिल्म में कुल लागत $ 80 मिलियन हैजो भारतीय करेंसी में 6,64,97,52,000 होते है ।
और फिल्म ने कुल $294.8 मिलियन का कारोबार किया है जो भारतीय करेंसी में 24,438,251,964 INR होता है।
यह एक ऐसी सस्पेंस थ्रिलर मूवी है जिसे आप देखने के बाद भी इसी मूवी के बारे में सोचते रहोगे क्योंकि इस फिल्म की कहानी ही कुछ ऐसी जो आपको सोचने पे मजबूर कर देगी ।
इस मूवी में एक आइलैंड है जहा पर कुछ कैदियो को बंदी रखा जाता उनमें से एक कैदी भाग जाता है।
उसी कैदी को पकड़ने के लिए दो डिटेक्टिव आते है लेकिन दोनो डिटेक्टिव उस आइलैंड में मुसीबत में पड़ जाते है ।
यह फिल्म आपको अंतिम दृश्य तक चिपकाए रखेंगी
The departed( सस्पेंस थ्रिलर मूवी)यह फिल्म साल 2006 की क्राइम थ्रिलर पर आधारित है ।
जो की हांगकांग में बनी फिल्म इनफर्ल अफेयर्स का रीमेक बनाई गई है ।
यह फिल्म भी मार्टिन स्कॉर्सेसी के द्वारा निर्देशित की गई है इस फिल्म में भी मुख्य अभिनेता के रूप में लियोनार्डो डिकैप्रियो है ।
हालांकि इस फिल्म में आपको सस्पेंस देखने को नहीं मिलेगा लेकिन यह फिल्म क्राइम से जुड़ी हुई थ्रिलर मूवी है ।
इस फिल्म में दो ऑफिसर होते है जो एक दूसरे जानते नही है लेकिन जब भी एक दूसरे को देखते है तो पकड़ने की कोशिश करते है दोनो में से एक अंडरकवर ऑफिसर होता है दूसरा सिपाही होता है ।
ये दोनो क्या करना चाहते है यह तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।
इस फिल्म ने बहुत से पुरस्कार अपने नाम किए है THE DEPARTED मूवी को 10 में से 8.5 की रेटिंग दे गई है अब आप सोच सकते हो कितनी अच्छी मूवी होगी ।
Se7en ( साइको सस्पेंस थ्रिलर मूवी)
इस फिल्म मुख्य अभिनेता के रूप में डेविड फीचर ने अपना रोल निभाया है ।
इस फिल्म की कहानी एक दिल दहला देने वाली सी है यह फिल्म अंधेरे में शूट की गई फिल्म क्योंकि में इसमें डरावने सीन कुछ ज्यादा है।
इस प्रकार की फिल्मे अपने बच्चो के साथ न देखे क्योंकि इसमें कुछ क्रूरता वाले सीन है ।
सेवन फिल्म एक साइको पर आधारित फिल्म है जो की बेहद की क्रूरता से लोगो की हत्या कर देता है इस फिल्म में साइको सेवन डेडली नामक तरीके से लोगो की हत्या को अंजाम देता है।
इस साइको को दो ऑफिसर रोकने की कोशिश करते है लेकिन क्या वो दोनो इस साइको को रोक पाते है या मारे जाते है आखिर ये साइको है कौन जो लोगो की हत्या करता रहता है ।
इस पूरी कहानी को जानने के लिए फिल्म देखे यह फिल्म आपके दिमाग को घुमा के रख देगी और इस फिल्म को IMDB की तरफ से 10 में से 8.6 की रेटिंग दी गई है।
Incepation( साइंस फिक्शन)
Incepation साल 2010 में बनी अमरीकन फिल्म साइंस फिक्शन पर आधारित है ।
इस फिल्म को क्रिस्थोपर नोलन द्वारा निर्देशित और डायरेक्ट की गई और इस फिल्म कहानी भी इन्होने ही लिखी है ।
इस फिल्म की सस्पेंस की कहानी आपके दिमाग के होश उड़ देगी ।
इस फिल्म के अंदर जिस तरीके से सस्पेंस दिया गया है उसे देखने के बाद तो आपका दिमाग घूम जायेगा इस फिल्म को देखने के लिए आपको अपना खुद का दिमाग लगाना होगा ।
तभी जाकर यह मूवी आपको समझ में आयेगी।
इस फिल्म में मुख्य किरदार लियोनार्डो डी कैप्रियो ने निभाया है इस फिल्म की कहानी में एक चोर होता है लेकिन यह किसी भी प्रकार की वस्तुएं नही चुराता है क्योंकि यह चोर सपनो की दुनिया का सबसे बड़ा खिलाड़ी होता है ।
जो सपनो को और विचारो को चोरी करता है । कुछ लोगो के साथ इस प्रकार की चोरी करता है और उनकी लाइफ पूरी तरह से बदल देता है।
इस फिल्म को देखने के लिए आपको अपने आईक्यू लेवल का इस्तेमाल करना होगा ।
आप भी सोच रहे होंगे की सपनों की और विचारो की चोरी केसे होती है तो ये सब कैसे हो रहा इसके लिए आपको इस पूरी कहानी को समझने के लिए आपको इनसेप्शन मूवी देखनी होगी ।
इस फिल्म को IMDB की तरफ से 10 में से 8.8 की रेटिंग दी गई है ।
The prestigeसाल 2006 में बनाई गई मनौवैज्ञानिक सस्पेंस थ्रिलर मूवी है ।
जिसे क्रिस्टोफर नोलन द्वारा निर्देशित की गई है और इस फिल्म की कहानी नोलन और जोनाथन द्वारा लिखी गई है ।
इस फिल्म में मुख्य भूमिका के रूप में क्रिश्चियन बले और हू जैकमैन ने अपना किरदार निभाया है
इस फिल्म को बनाने में कुल लागत 40$ मिलियन की आई है जो की भारतीय करेंसी में ₹3,322,793,560 INR होते है ।और इस फिल्म ने कुल कारोबार 109.7$ मिलियन का किया है जो भारतीय करेंसी में 1,63,42,63,735 INR में होते है।
The prestige मूवी 2006 की स्टेज की जादूगर की तीन फिल्मों में से एक थी ।
इस फिल्म में दो दोस्त जादूगर होते है यह दोनो एक बार बहुत बड़ी मैजिक ट्रिक करने की कोशिश करते है इस ट्रिक के दौरान एक की मौत हो जाती है।
अब वह मृत्यु केसे होती है उसके लिए आपको पूरी मूवी देखनी होगी ।
यह फिल्म कृष्ठोपर नोलन की है तो आप जानते ही हो इसमें सस्पेंस थ्रिलर तो कमाल का होगा वैसे भी नोलन की मूवीज दिमाग को हिला डालती है ।
इस फिल्म की सस्पेंस की जो कहानी है बहुत अच्छी है तो आपको फिल्म के अंत तक मजा आने वाला ।
इस फिल्म को 10 में से 8.5 की रेटिंग दे गई है ।
इन्हे भी पढ़े।