भारत में घूमने के लिए 5 सबसे खूबसूरत जगह कौन सी हैं?।।Top 5 tourist places in India 2024।।

भारत में भी दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह है लेकिन लोगो को घूमने के लिए दुनिया से बाहर जाना चाहते है

दुनिया का सबसे खूबसूरत देश भारत है । विदेशो से घूमने के लिए लोग भारत आते है । और भारतीय लोग घूमने का प्लान विदेशो के लिए बनाते है ।

इस प्रकृति ने भारत को सुंदरता से सजाया है और प्रकृति ने भारत को सजाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है ।

जब भी घूमने की बात आती है तो लोग सोचते है की घूमने के लिए कहीं देश से बाहर जाते है । अगर आप देश से बाहर घूमना चाहते है दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह कौनसी है। इसमें अपनी दुनिया की खूबसूरत जगह के बारे में पता चलेगा ।

नदिया ,झरने ,हरे भरे जंगल और बहुत से ऐतिहासिक स्थल सभी से प्रकृति ने भारत को संवारा है।

तभी लोग विदेशों से घूमने के लिए भारत में आते है ।

एक बार भारत की इन सभी खूबसूरत जगह

भारत में घूमने की सबसे खूबसूरत जगह

वाराणसी , उत्तर प्रदेश

वाराणसी , उत्तर प्रदेश

यह उत्तर प्रदेश के गंगा नदी के किनारे बसा हुआ एक प्राचीन और हिंदुओ का सबसे पवित्र तीर्थ स्थल है ।

जिसे काशी और बनारस के नाम से जाना जाता है।

यह शहर सहस्त्र वर्षो से भारत की सांस्कृतिक और सभी धार्मिक नीतियों को लोगो के अंदर जिंदा रख रहा है ।

अगर आप अपने अंदर प्राचीन सांस्कृतिक विचारा धारा को जिंदा रखना चाहते है वाराणसी जाके और अपनी प्राचीन सांस्कृतिक में डूब जाओ । आप देखोगे की आप एक अलग ही इंसान बन गए हो

जयपुर, राजस्थान

जयपुर , राजस्थान

जयपुर , राजस्थान की राजधानी है । और इसे (पिंक सिटी) गुआबी नगर के नाम भी जाना जाता है ।

भारत में ऐसा कोई नहीं होगा जिसने कभी जयपुर का नाम भी नहीं सुना होगा ।

जयपुर अपने ऐतिहासिक मंदिरों और किलो की कलाकारी की वजह से प्रसिद्ध है ।

जो भी एक बार जयपुर जाता है उसके बाद से वह जयपुर शहर का हो जाता है एक ऐसी खासियत भी है जयपुर शहर में ।

जयपुर को विरासत में मिली ऐसी बहुत सी चीजे है जिन्हे देखने के लिए लोग विदेशो से आते है । जैसे की हवामहल, आमेर का किला , बिडला मंदिर , जंतर मंतर और भी बहुत सी प्रसिद्ध विख्यात दर्शनीय स्थल है ।

जो बहुत अधिक सुंदर है और इन्हे देखने के लिए हर दिन हजारों की संख्या में लोग आते है ।

गोवा

गोवा beach

गोवा में ज्यादातर लोग हनीमून मनाने आते है ।

शादी सुदा लोगो के लिए अपने लाइफ पार्टनर के साथ अकेले में समय बिताने के लिए गोवा से अच्छी और बेस्ट दुनिया में नहीं मिलेगी ।

क्योंकि विदेशी लोग खुद अपना हनीमून मानने गोवा आते है ।

गोवा नाइट लाइफ पार्टी और समुद्री भोजन के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है ।

नाइट लाइफ पार्टी की वजह से लोग गोवा की तरफ आकर्षित होते है।

यहां हर महीना हजारों की संख्या में लोग समय व्यतीत करने आते है ।

इन सभी खुभियो की वजह से ही गोवा को भारत का सबसे खूबसूरत जगहों की श्रेणी में अंकित किया गया है ।

ताजमहल,आगरा

ताजमहल

आगरा का ताजमहल इसे प्यार की निशानी के रूप में माना जाता है।

इस शाहजहा ने अपनी बेगम मुमताज की याद में बनवाया था ।

यहां पर भी हर साल लाखों की तादाद में लोग आते है ।

यह भी भारत की सबसे खूबसूरत जगह में से एक है ।

दुनिया भर के लोग इस ताजमहल को देखने के लिए हर दिन आते है ।

बहुत से प्रेमी अपनी प्रेमिका को इस सबसे खूबसूरत जगह की छवि को दिखाने के लिए आते है ।

दुनिया के 7 अजूबो की गिनती में भारत से ताजमहल भी आता है ।

राम मंदिर ,अयोध्या

राम मंदिर प्रवेश द्वार

हाल ही में राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा रखी गई थी जिसमे भारत के बड़े बड़े सेलिब्रिटी , उद्योगपति , सन्यासी सामिल हुए थे ।

यहां पर लोग आने के लिए इतने उत्सुक है की अयोध्या आने वाली सभी ट्रेनों को कुछ समय के लिए रोक दिया है ।

आने वाले समय मे अयोध्या राम मंदिर दुनिया के विशालतम भव्य मंदिरों की श्रेणी आएगा ।

अयोध्या राममंदिर की नीव हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखी गई थी।

Leave a comment

Exit mobile version