पूरी दुनिया में पाकिस्तान की लड़किया हमेसा चर्चा का विषय बनी रहती है
ज्यादातर भारतीय लोगो को पाकिस्तान नाम अच्छा नहीं लगता बात अगर पाकिस्तान की हीरोइन की हो या किसी खूबसूरत लड़की तो सभी को पाकिस्तानी लड़किया बहुत अच्छी लगती है
अगर लोगो को पूछा जाए की उनको कौनसी देश की हीरोइन या लड़किया पसंद आती है उनका इशारा पाकिस्तान की तरफ जाता है ।
आए दिन क्रिकेट मैच में कोई न कोई पाकिस्तानी लड़की हाइलाइट होती रहती है ।
आज में आपको पाकिस्तान की हीरोइन के बारे में बताऊंगा और साथ में ही उनका फोटो दिखाऊंगा तो आप अंत तक इस पोस्ट पर बने रहेगा ।
पाकिस्तानी हीरोइन
सबा कमर
सबा कमर पाकिस्तान में नही बल्कि भारत में भी लोकप्रिय हो गई है ।।
सबा कमर आए दिन अपनी कलाकारी और खुबसूरती की वजह से सुर्खियों में आती रहती है ।
जो अधिकतर टीवी सीरियल और फिल्मों में काम करती है ।
सबा कमर ने भारतीय बॉलीवुड सिनेमा की फिल्म हिंदी मीडियम में इरफान खान के साथ काम किया है ।
सबा कमर अपनी खूबसूरती और अपने लुक्स की वजह से आए दिन सोशल मीडिया में एक्टिव रहती है ।
सबा कमर पाकिस्तान की सबसे अधिक कमाई करने वाली अभिनेत्री बन गई है ।
सबा कमर को दो लुक्स अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया गया।
माहिरा खान
पाकिस्तानी हीरोइन माहिरा खान खूबसूरत अभिनेत्रियों की श्रेणी में आती है ।
माहिरा खान ने बहुत से प्रसिद्ध सीरियल में अपनी कलाकारी को बखूभी दिखाया है ।
भारत की सुपरहिट फिल्म रईस में भी माहिरा खान ने शाहरुख खान के साथ काम किया है और इस फिल्म को सुपरहिट फिल्म का खिताब दिलवाया है ।
माहिरा खान के चाहने वाले भारत में भी बहुत है ।
माहिरा खान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और बेस्ट ऑन स्क्रीन कपल के अवार्ड से नवाजा गया है ।
आयज़ा खान
आयज़ा खान पाकिस्तान की बेहद खूबसूरत अभिनेत्रियों की श्रेणी में आती है ।
आए दिन आयज़ा खान अपनी खूबसूरती और अपने अनोखे लुक्स की वजह से सुर्खिया बटोरती है ।
आयज़ा पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि भारत में प्रसिद्ध है इनकी खूबसूरती की के चर्चे हिंदुस्तान में भी रहते है ।
किन्जा हाज़मी
किन्जा हाज्मी पाकिस्तानी हीरोइन है जो बेहद ही खूबसूरत और आकर्षक दिखाई देती है ।
किन्जा हाज़मी का हर कोई दीवाना है कोई क्यों ना हो इनका दीवाना ये यह ही इतनी खूबसूरत की कोई इनको देखते ही इनकी खूबसूरती का दीवाना हो जाए ।
इनकी खूबसूरती के चर्चे हिंदुस्तान में भी पहुंच गए है ।
तभी लोग इनको बहुत ज्यादा सर्च करते है ।
सजल अली
सजल अली पाकिस्तानी हीरोइन है जो टीवी सीरियल और फिल्मों में एक्टिंग करती है ।
जिनकी खूबसूरती की कोई एक बार फोटो देख लेता है वह इनकी खूबसूरती का दीवाना हो जाता है ।
इन्होंने अपनी एक्टिंग की वजह से सभी लोगो को दीवाना कर रखा है इसके साथ ही इनको बहुत से अवॉर्ड से भी नवाजा गया है ।
हानिया आमिर
हानिया आमिर पाकिस्तान की पॉपुलर अभिनेत्री में से एक है ।
जिनकी फैन फॉलोइंग इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन से अधिक है
हानिया आमिर को डिंपल गर्ल के नाम से जाना जाने लगा है ।
हानिया आमिर दिखने में बेहद ही खूबसूरत है जिसकी वजह से पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इनकी फैन फॉलोइंग अच्छी खासी है ।
हरिम फारूख
हरिम फारुख मुख्य रूप से पाकिस्तानी फिल्मे और टीवी सीरियल में काम करती है ।
लेकिन इसके साथ ही यह फिल्म निर्माता भी है ।
पाकिस्तान की खूबसूरत अभिनेत्रियों की लिस्ट में हरीम फारुख का नाम भी शामिल है।
क्योंकि लोग इनकी खूबसूरती के दीवाने होते जा रहे है और इसकी वजह से हरीम फारुख की फैन फॉलोइंग में भी बड़ोतरी होती जा रही है ।
सना जावेद
सना जावेद पाकिस्तानी टीवी सीरियल की एक बेहतरीन अभिनेत्री है ।
बात जब इनकी खूबसूरती की आती है तो जो व्यक्ति इनकी एक बार फोटो देख लेता है वो इनका दीवाना हो जाता है ।
जो आपने अभिनय और खुबसूरती की वजह से चर्चा का विषय बनी रहती है।
सना जावेद को अधिक प्रसिद्धि पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी करने के बाद ही से ही मिली है ।
और वर्तमान समय में सना जावेद सुर्खियों का विषय बनी हुई है।
सराह खान
यह पाकिस्तानी हीरोइन है जो टीवी सीरियल में काम करती है ।
दुनिया इनकी खूबसूरत अदाओं के फैन है ।
सारा खान हर दिन अपने लुक्स और खुबसूरती को लेकर सोशल मीडिया पे एक्टिव रहती है ।
समय समय पर अपने दुनिया भर के फैंस अपडेट देती रहती है ।
लोग इनकी खूबसूरती को देखते ही पागल हो जाते है ।
हिबा भूखरी
हिबा भूखरी पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक है ।
इनकी खूबसूरती के चर्चे पूरी दुनिया में फैले हुए है
इन्होंने अभिनय और खूबसूरत अदाओं से दुनिया भर के लोगो का दिल जीता है ।
हिबा भुखरी को हिबा कादिर के नाम से भी जाना जाता है
इन्हे भी पढ़े;
साउथ की दस सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियां कौन हैं?।।South ki sabse khubsurat heroine kaun hai 2024।।
Sabse zyada khoobsurat actress HIRA MAANI hain,,, jabse ( main haari Piya) serial dekha hai uske baad koi or actress achchi lagti hi nahi hai,,, Chand Hasan from meerut up india,, +918168720788👍♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️