Most beautiful Actress/women/ girl in india 2024।। भारत की सबसे खूबसूरत महिला 2024।।

सबसे खूबसूरत महिला –जब बात सुंदरता और संस्कार की आती है तब सबसे खूबसूरत महिला का नाम भारत से लिया जाता है ।

अगर आप अभी तक Most beautiful girl in the world 2024।।दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला 2024।। के बारे में नहीं जानते है तो इस पोस्ट को पढ़े।

क्योंकि भारत की महिलाए सबसे खूबसूरत होने के साथ साथ उनमें लाज ,शर्म और संस्कार होने की वजह से पूरी दुनिया भारत की महिला की दीवानी है ।

और कहा जाता है की लाज और शर्म तो औरत का गहना होता है । जो सिर्फ भारत की महिलाए में ही देखने को मिलता है ।

आज आप हमारे इस पोस्ट पे जानोगे की भारत की खूबसूरत महिला कौन कौन है ?

एक नजर भारत की खूबसूरत महिला 2024

दीपिका पादुकोण

Photo: instagram

भारत की सबसे खूबसूरत महिला की श्रेणी में पहले नंबर पर दीपिका पादुकोण आती है ।

इनको यह खिताब चेहरे के अनुपात के हिसाब से दिया जाता है जिसमे से दीपिका पादुकोण को दुनिया की खूबसूरत महिलाओ में टॉप 10 की लिस्ट में 9वा स्थान मिला है ।

और इन्हे दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का खिताब भी दिया गया है ।

दीपिका पादुकोण का पति रणवीर सिंह है जो वर्तमान समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री का सुपर स्टार है ।

प्रियंका चोपड़ा

Photo:instagram

प्रियंका चोपड़ा अभिनेत्री होने के साथ साथ मॉडल ,फिल्म निर्माता और गायिका भी है ।

टाइम पत्रिका ने प्रियंका चोपड़ा को 100 प्रभावशाली लोगो में से चुना है । और फोर्ब्स की लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा को 100 शक्तिशाली महिलाओ में चुना गया है ।

भारत सरकार की तरफ से 2016 में प्रियंका चोपड़ा को पद्म श्री सम्मान से भी सम्मानित किया है ।

मानुषी छिल्लर

Photo: instagram

मानुषी छिल्लर भारतीय मॉडल और अभिनेत्री है जिन्हे 2017 के विश्व सुंदरी अवॉर्ड का ताज पहनाया गया था

मानुषी छिल्लर विश्व सुंदरी का अवार्ड लेने वाली भारत की छठी बेटी बनी है ।

इसके बाद से मानुषी छिल्लर ने फिल्मों में आना शुरू कर दिया था था इनकी पहली फिल्म स्मार्ट पृथ्वी राज चौहान थी ।

इन्हे हम भारत की सबसे खूबसूरत महिलाओं की श्रेणी शामिल कर सकते है ।

रश्मिका मंदाना

Photo : Instagram

रश्मिका मंदाना ने अपनी खूबसूरती के जलवे से कुछ ही सालो में लोगो के दिलो में अपनी एक अलग ही जगह बना ली है।

जिसकी वजह से भारत का बच्चा बच्चा रश्निका का फैन है ।

रश्मिका मंदाना को नेशनल क्रश के नाम की उपाधि मिली हुई है ।

रश्मिका मंदाना अपनी खूबसूरती और अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में छाई हुई रहती है ।

कृति शेट्टी

Photo : Instagram

कृति शेट्टी की खूबसूरती मानो की हुस्न की परी से कम नहीं है । इसी खूबसूरती की वजह से कृति शेट्टी ने साउथ सिनेमा में आते ही लोगो के बीच अपनी एक अलग ही पहचान छोड़ दी है ।

इस वजह से लोग कृति शेट्टी की खूबसूरती के लोग दीवाने होते जा रहे है ।

इन्होंने मात्र 2021-2024 तक के सफर में एक बड़ी स्टार की उपलब्धि की है ।

कृति शेट्टी सोशल मीडिया पे काफी ज्यादा एक्टिव रहती है ।

सोशल मीडिया पे अपनी खूबसूरती के जलवे लोगो की दिखाती रहती है ।

उर्वशी रौतेला

Photo : instagram

उर्वशी रौतेला कोटद्वार ,उतराखंड की रहने वाली है ।

आए दिन उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पे अपनी हॉटनेस की पिक्चर फैंस के साथ सांझा करती है ।

उर्वशी के हॉटनेस के चर्चे पूरी दुनिया में फैले हुए है ।

भारत में उर्वशी रौतेला को कौन नहीं जानता है ?

भारत में उर्वशी रौतेला को ऐसा कोई शख्स नही होगा जो उर्वशी को नहीं जानता होगा । क्योंकि उर्वशी रौतेला आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बनी रहती है ।

अभी कुछ दिन पहले उर्वशी रौतेला का नाम क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जुड़ा था ।

इन दोनो के बीच काफी ज्यादा विवाद का विषय बना था ।

इस वजह से ऋषभ और उर्वशी काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने थे ।

उर्वशी रौतेला ने अपनी खूबसूरती से अपने फैंस के दिलो में अपनी एक अच्छी खासी जगह बना रखी है ।

उर्वशी रौतेला के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अच्छी फैन फॉलोइंग होने के कारण इन्हें भारत की खूबसूरत महिला का दर्जा दिया गया है ।

उर्वशी रौतेला ने अपनी 15 साल की उम्र से ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था ।

2009 में उर्वशी रौतेला ने मिस टीन का खिताब अपने नाम किया था ।

2015 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया और भारत का नाम रोशन किया था ।

नयनतारा

Photo: Instagram

नयनतारा जिसे हम साउथ सिनेमा की सुपर स्टार कह सकते है ।

नयनतारा ना तो ज्यादा सोशल मीडिया पे एक्टिव रहती है ना ही किसी पार्टी और फंक्शन में जाती है ।

और नयनतारा ना ही कभी अपनी फिल्म का प्रचार करने किसी शो पे जाती है ।

नयनतारा ना कभी पब्लिसिटी के लिए मीडिया में आती है ।

दुनिया नयनतारा की खूबसूरती की दीवानी है इस वजह से लोगो का प्यार नयनतारा प्रति कम नहीं होता है ।

और। नयनतारा ने हाल ही में बॉलीवुड को एक सुपर हिट फिल्म दी है जिसने 400 करोड़ का कारोबार किया है ।

नयनतारा को भारत की खूबसूरत महिला की श्रेणी में आंका जा सकता है

समान्था रूथ प्रभु

Photo : Instagram

समान्था रूथ प्रभु ने अपनी छोटी सी उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी।

और अपनी कड़ी मेहनत के बाद में इन्होंने साउथ सिनेमा में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली ।

सामंथा रूथ प्रभु ने सुपर स्टार नागार्जुन के बेटे नागा चेतन्या से शादी की लेकिन ज्यादा दिन तक एक साथ रह नही सके और अलग हो गए ।

इन्होंने साउथ सिनेमा को बहुत सी सुपरहिट फिल्में दी है

सामंथा रूथ प्रभु सोशल मीडिया पे काफी ज्यादा एक्टिव रहती है । अपनी खूबसूरती की पिक्चर अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है ।

प्रणिता सुभाष

Photo : instagram

प्रणिता सुभाष साउथ की बेहद ही खूबसूरत महिला और अपने स्टाइलिश की वजह से चर्चा में बनी रहती है ।

इन्होंने हाल ही बॉलीवुड की फिल्म हंगामा 2 मुख्य किरदार निभाया था जिन लोगो ने प्रणिता सुभाष को देखा नहीं था वे भी इनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए थे ।

प्रणिता सुभाष के पति नितिन राजू है जो बहुत बड़े बिजनेसमैन है ।

एक बच्चे की मां होने के बाद भी इन्होंने अपनी खूबसूरती को बरकरार रखा है ।

साई पल्लवी

Photo: Instagram

साई पल्लवी साउथ की उभरती सितारा है ।

साई पल्लवी जितनी खूबसूरत दिखती है उस से भी ज्यादा खूबसूरत इनका दिल है ।

साई पल्लवी कई करोड़ का ऑफर ठुकरा दिया था इनको फेयर लवली का ऑफर दिया गया था ।

इन्होंने कहा की जो प्राकृतिक सुन्दरता है वही रहनी चाहिए मैं इस प्रकार की चीज़ों का एड नही कर सकती है जो फैंस मुझे फॉलो करते है उन्हे गलत रास्ता नहीं दिखाना चाहती हू ।

और इन्हीने बिना मेकअप के फिल्मों में एक्टिंग की है तभी साई पल्लवी में सादगी और सौंदर्य का एक अलग ही प्रकार का गुण मौजूद है ।

Leave a comment

Exit mobile version