आज कल देखने को मिल रहा है की लोगो को हॉलीवुड फिल्मों के साथ साथ में लोगो को हॉलीवुड की पौपुलर वेब सीरीज देखने का भी मन हो रहा है।
लेकिन बहुत सारे लोगो को पता नहीं है की कौनसी वेब सीरीज देखे और कहा पर देखे तो दोस्तो आज में आपको ये दोनो के बारे में बताऊंगा कौनसी देखनी और कहा पर आप देख सकते हो ।
हॉलीवुड की मूवी और वेब सीरीज देखते हो ना तो आपको कुछ ना कुछ सीखने को जरूर मिलता है ।
इस पोस्ट के अंत तक बने रहे क्योंकि में आपको अंत में एक ऐसी जगह बताऊंगा जहा से आप वेब सीरीज,हॉलीवुड फिल्मे ,साउथ फिल्मे फ्री में देख सकते हो और डाउनलोड कर सकते हो ।
Game of throne (पौपुलर वेब सीरीज)
यह एक अमेरिकन टीवी सीरियल है जिसे डेविड और D.B वेइस द्वारा इसका निर्माण किया गया है ।
जार्ज आर आर की किसी पुस्तक से संबंधित है ।
इस सीरियल में कुल 8 सीजन और टोटल एपिसोड 73 है इस सीरियल का पहला भाग 17 अप्रैल 2011 को रीलीज किया गया और लास्ट भाग 2019 में किया गया था ।
अगर आप इस वेब सीरीज को देखना चाहते हो तो jio cinema में देख सकते हो इस वेब सीरीज को IMDB की तरफ से 10 में से 9.2 की रेटिंग दी गई है ।
Money heist ( हॉलिवुड की पौपुलर वेब सीरीज)
यह एक डकैती पर बनाई गई स्पेनिश टीवी सीरियल की कहानी है।
जिसे एलेक्स पीना द्वारा निर्माण का रूप दिया गया है इस वेब सीरीज में मुख्य भूमिका के रूप में
अल्वारो मोर्टे ने अपना किरदार प्रोफेसर के नाम से दिया है।
इस सीरीज में और भी बहुत सारे कलाकार है जिन्होंने अपना योगदान भरपूर दिया है इस सीरीज के कुल 5 सीजन और टोटल एपिसोड की संख्या 41 है।
इस सीरीज में प्रोफेसर नाम का एक व्यक्ति होता है जो एक बड़ी चोरी को अंजाम देने के लिए आठ लोगो की टीम तैयार करता है।
इसकी कहानी आपको पूरी वेब सीरीज देखने के बाद में समझ में आयेंगी ।इस वेब सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर जाके देख सकते हो।इस वेब सीरीज को IMDB की तरफ से 10 में से 8.2 की रेटिंग दी गई हैं।
इस कहानी में आपको काफी हद तक अपनी जिंदगी से संबंधित कुछ सीखने को मिलेगा ।
Stranger things
स्ट्रेंजर थिंग्स साइंस फिक्शन और हॉरर पर आधारित अमेरिकन वेब सीरीज है ।
इस वेब सीरीज के अभी तक 4 सीजन आ चुके और कुल एपिसोड 34 है ।15 जुलाई 2016 को स्ट्रेंजर थिंग्स का पहले भाग को रिलीज किया गया था और चौथे भाग को 2022 में रीलीज किया गया ।
इस वेब सीरीज की कहानी को आप देखोगे तो ही आपको समझ में आयेगी ।क्या है ना इस सीरीज के 4 सीजन है तो आपको बैठ के ही देखना पड़ेगा इस वेब सीरीज को देखने के दौरान आपको बहुत सस्पेंस देखने को मिलेगा।
The flash (Time travel पर आधारित)
यह वेब सीरीज भी बाकी की वेब सीरीज की तरह अमेरिकन टीवी सीरियल है।
इस सीरीज को IMDB की तरफ से 10 में से 6.7 की रेटिंग दी गई है इस सीरीज को वार्नर ब्रदर्स ने डीसी स्टूडियो के साथ में मिलाकर निर्माण किया है ।
यह फिल्म समय की यात्रा पर आधारित है जो की भूतकाल में जाके वर्तमान में होने वाली घटना को सुधारने की कोशिश करते है और भविष्य सुधारने की कोशिश करते है।
यह पूरी फिल्म इस कहानी के आधार पर बनाई गई है इस फिल्म में एक सिख दी गई है की अगर एक बार समय बीत गया अगर हम उसके साथ छेड़छाड़ करते है तो परिणाम बहुत घातक हो सकते है ।
The flash फिल्म में बेरी एनल नाम का व्यक्ति टाइम ट्रैवल करता है बेरी एनल अपने पिता को अपनी मां के हत्या के आरोप से बचाने के लिए टाइम ट्रैवल करता है।
बेरी एनल को पता है की उसके पिता ने उसकी मां की हत्या नही की है बेरी एनल अपने पिता को हत्या के आरोप से और अपनी मां की हत्या होने से रोकने के लिए टाइम ट्रैवल की मदद से भूतकाल में जाता है ।
इस टाइम ट्रैवल के दौरान उस से कुछ गलतियां हो जाती है और वह किसी मुसीबत में फस जाता है।
वर्तमान समय में लोटने के लिए बैटमैन और सुपर गर्ल की मदद लेता है ।
यह वेब सीरीज आपको बहुत आनंदित करने वाली है इस वेब सीरीज को आप जिओ सिनेमा ऐप पर देख सकते है।
Squid game
स्क्विड गेम दक्षिण कोरियाई टीवी सीरियल है जिसे हॉन्ग डॉग हॉक ने लिखा और निर्देशित किया है ।
इस वेब सीरीज को 10 में से 8 की रेटिंग दी गई है 17 सितंबर 2021 को इसे रिलीज किया गया था यह सबसे ज्यादा देखे जानी वाली वेब सीरीज है।
इस वेब सीरीज को 94 देशों में सबसे ज्यादा बार देखा गया है पहले सप्ताह में 145 मिलियन लोगो को इस सीरीज ने अपनी तरफ आकर्षित किया है ।
इस सीरीज की कहानी के अंदर में सस्पेंस यह है की 455 खिलाड़ियों को कोई एक गेम खिलाया जाता है लेकिन गेम बहुत ही घातक है क्योंकि जो व्यक्ति हार जाता है उसे मृत्यु दण्ड दिया जाता है ।
इस सीरीज की पूरी कहानी तो आपको वेब सीरीज देखने से पता चलेगा इस सीरीज की कहानी के अंदर आपको बहुत सारा सस्पेंस थ्रिलर देखने को मिलेगा।
यह सीरीज सभी पॉपुलर वेब सीरीज में से एक है तो आपको यह सीरीज देखना चाहिए
The oringinal
The oringinal ड्रामा अमेरिकन वेब सीरीज है जिसको शुरुआत में सीडब्ल्यू पर देखा गया था ।
इसके कुल 5 सीजन है इस वेब सीरीज के अंदर आपको खूबसूरत हीरोइन देखने को मिलेगी जिनको Phoebe Tonkin के नाम से जाना जाता है ।
The oringinal वेब सीरीज को IMDB की तरफ से 10 में से 8.3 की रेटिंग दी गई है अब आप इसकी रेटिंग से अंदाजा लगा सकते हो की यह कितनी पापुलर वेब सीरीज है ।
The last kingdom
इस वेब सीरीज के अंदर ब्रिटिश शासन काल से संबंधित कहानी को दिखाया गया है ।
इस कहानी को IMDB की तरफ से 10 में से 8.5 की रेटिंग दी गई है ।
तो और इस वेब सीरीज को आप लोग नेटफ्लिक्स पर जाके देख सकते हो अगर आप वेब सीरीज देखने का शौक रखते हो तो आपके लिए ये सभी वेब सीरीज बेस्ट है अगर आपने गलती से भी हॉलीवुड की वेब सीरीज देख ली तो बॉलीवुड की वेब सीरीज को भूल जाओगे ।
Importent note;
आप सभी को हॉलीवुड की फिल्मे ,वेब सीरीज या फिर किसी भी प्रकार की फिल्म या वेब सीरीज हो अगर आप उन्हें फ्री देखना चाहते हो तो prmovies नाम की एक वेबसाइट है ।
जिस पर सभी फिल्मे और वेब सीरीज मिल जायेगी यहां पर आप ऑनलाइन और डाउनलोड करके भी देख सकते हो ।
इन्हे भी पढ़े;
हॉलीवुड की सबसे अच्छी सस्पेंस थ्रिलर मूवी कौन सी है? 2024
ask about question
मैं गेम ऑफ थ्रोन्स को हिंदी में कैसे डाउनलोड कर सकता हूँ?
गूगल की prmovies नाम की वेब साइट पे जाके आप सर्च बार में आप सर्च करोगे तो गेम ऑफ थ्रोन हिंदी में मिल जायेगी ।
हम नेटफ्लिक्स के अलावा मनी हीस्ट कहां देख सकते हैं?
मनी हिस्ट को आप गूगल की prmovies पर आप इस वेब सीरीज के सभी सीजन को ऑनलाइन या डाउनलोड करके आप हिंदी में फ्री में देख सकते हो ।