टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस -Highest paid TV actress in India 2024

टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस – टीवी की कुछ ऐसी अभिनेत्री भी जिन्होंने पहले चंद पैसों के लिए काम किया लेकिन आज एक मोटी रकम वसूल करती है ।

टेलीविजन की अभिनेत्रियों की फैन फॉलोइंग ज्यादातर महिलाओं में है क्योंकि टेलीविजन के सीरियल सभी लोगो की मां,बहन और बेटियां देखती है ।

टेलीविज़न की ये खूबसूरत अभिनेत्रीया खूबसूरती मे बड़ी बड़ी हिरोइन को भी फैल करती है

महिलाएं इनकी कलाकारी की फैन है तो वहीं नौजवान लड़के और आदमी इनकी खूबसूरती के दीवाने है ।

आज हम आपको टेलीविजन की उन अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे जो टेलीविजन की खूबसूरत अभिनेत्रियां होने के साथ साथ हर एक एपिसोड की एक मोटी रकम वसूल करती है ।

सोशल मीडिया पे इनकी एक पोस्ट को देखने के लिए लोग इंतजार करते रहते है ।

क्या आप जानते कौन है वो की टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस ने टीवी वालों के दिलों पे किया है राज |

टेलीविजन की खूबसूरत खूबसूरत अभिनेत्रियां इस प्रकार है ।

रूपाली गांगुली

महंगी एक्ट्रेस
Credit by Pinterest

रूपाली गांगुली वर्तमान समय की सबसे प्रसिद्ध अभिनेत्री के रूप मे जानी जाती है |

इन्होंने अपने अभिनय की शुरुवात शाहेब फिल्म से की थी ओर इन्होंने पहली बार सुकन्या सीरियल मे आपनी भूमिका निभाई थी |

इन्होंने अपनी प्रतिभा से बहुत से टीवी सीरियल को सफल बनाया ओर आगे जाकर 2006 मे इन्होंने बिग बॉस मे भाग लिया |

रूपाली गांगुली ने लगातार साल 2013 तक काम किया ओर उसके सात साल बाद अनुपमा सीरियल से वापसी की |

2009 मे खतरों के खिलाड़ी का भी हिस्सा रह चुकी है

रूपाली गांगुली 2023 की टीवी सीरियल की सबसे मंहगी अभिनेत्री रह चुकी है इनको अपने अभिनय की शुरुवात मे मात्र 50 रुपये मिलते थे ओर आज प्रत्येक एपिसोड के 3 लाख तक चार्ज करती है |

रूपाली गांगुली अनुपमा सीरियल के बाद टीवी की सबसे मंहगी ओर लोकप्रिय अभिनेत्री बन गई है |

जेनिफर विंगेट

महंगी एक्ट्रेस
Credit by Pinterest

जेनिफर विंगेट ने अपने अभिनय की शुरुवात अकेले हम अकेले तुम से की थी ,इन्होंने महज 12 साल की उम्र ,मे राजा को रानी से प्यार हो गया फिल्म मे चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप मे भूमिका निभाई |

सभी के बचपन का प्रसिद्ध शो शाका लाका बूम बूम का भी अहम हिस्सा रह चुकी है जेनीफेर विनगेट |

जेनिफर विंगेट ने बेहद और बेपनाह सीरियल करने के बाद से घर घर मे जाना जाने लगा , देखते ही देखते जेनिफर विंगेट टीवी की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों की श्रेणि मे आने लगी |

इन सीरियल के बाद से जेनिफर विंगेट टीवी की सबसे महंगी अभिनेत्रियों की लिस्ट मे आने लगी |

जेनिफर विंगेट को भारत के घर घर मे महिलाये पहचानने लग गई है |

जेनिफर विंगेट टीवी की सबसे महंगी और सबसे अधिक कमाई करने वाली अभिनेत्रियों मे से एक है |

जेनिफर विंगेट आज हर एपिसोड के 2 से 2.5 लाख तक चार्ज करती है |

मौनी रॉय

महंगी एक्ट्रेस
Credit by Pinterest

मौनी रॉय टीवी की सबसे खूबसूरत ओर सबसे अधिक फीस लेने वाली अभिनेत्रियों की श्रेणी मे आने लग है|

इनके द्वारा टीवी का सबसे प्रसिद्ध सीरियल नागिन मे अपनी भूमिका निभाने के बाद से मौनी रॉय को भारत के घर घर मे पहचान मिल गई और यह टीवी की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों की सूची मे शामिल हो गई|

देवो के देव महादेव और नागिन जैसे सीरियल करने के बाद मौनी रॉय फिल्मों मे रोल मिलने लग गया|

मौनी रॉय ने बहुत सी फिल्मों मे आइटम सॉन्ग मे अपने हुस्न के जादू से लोगों को अपनी खूबसूरती का दीवाना बना दिया |

साल 2022 की सबसे बड़ी फिल्म ब्रह्मास्त्र मे मौनी रॉय ने अपने अभिनय से सभी को चौका दिया |

अब मौनी रॉय टीवी सीरियल छोड़ कर फिल्मी अभिनेत्री बन गई है अब यह प्रोजेक्ट के हिसाब से फीस लेती है |

आजकल मौनी रॉय एलबम ,वेब सीरीज ,आइटम सॉन्ग ओर फिल्मों मे काम करती है और इसके साथ ब्रांड को भी परमोट करती है

हिना खान

महंगी एक्ट्रेस
Credit by Pinterest

हिना खान ने अपने अभिनय की शुरुवात 2009 मे ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से की थी | इनको टीवी की बेहद खुसबुरत अभिनेत्री के रूप मे भी जाना जाता है

हिना रोहित सेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 का और बिग्ग बॉस 11, 14 का भी हिस्सा रह चुकी है |

हिना खान के दो कैरेक्टर अक्षरा और कमोलिक लोगों को बेहद पसंद आए है इन दोनों कैरेक्टर की वजह से हिना खान आज एक सुपर स्टार बन गई है |

इसके बाद तो हिना के फेन्स की रफ्तार धीरे धीरे बढ़ती गई |

हिना खान आज कल आइटम सॉन्ग , वेब सीरीज और फिल्मों मे भी काम करने लग गई है , और लोग इनकी खुसबुरती के दीवाने होते जा रहे है |

हिना खान टीवी की सबसे अमीर अभिनेत्री के रूप मे जानी जाती है |

हिना खान प्रत्येक एपिसोड के 2 लाख रूपये चार्ज करती है ।

दिव्यांका त्रिपाठी

महंगी एक्ट्रेस
Credit by Pinterest

 दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों मे से एक है इन्होंने अपना शुरुवाती करिअर एक एंकर के रूप मे काम किया था |

2004 मे इन्होंने मिस भोपाल का खिताब भी अपने नाम किया था और भोपाल से इन्होंने राइफल शूटिंग का कोर्स भी किया | राइफल मे इन्होंने स्वर्ण पदक भी जीता था |

 दिव्यांका त्रिपाठी रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी का भी हिस्सा रह चुकी है |

 दिव्यांका त्रिपाठी 2019 की पहली अभिनेत्री है जिनको फोर्बेस सेलिब्रिटी 100 की सूची मे नाम शामिल हुआ था |ये है mohabteपाठी 2019 की पहली अभिनेत्री है जिनको फोर्बेस सेलिब्रिटी 100 की सूची मे नाम शामिल हुआ था | ये है मोहब्बतें सीरियल करने के बाद तो दिव्यांका त्रिपाठी को घर घर मे जाना जाने लगा |

इनको टीवी की सबसे संस्कारी और सबसे महंगी अभिनेत्री के रूप मे जाना जाता है |

दिव्यांका त्रिपाठी हर एपिसोड के 1 से 1.5 लाख तक चार्ज करती है इनको शुरुवाती समय मे 250 की फीस मिलती थी |

तेजस्वी प्रकाश

महंगी एक्ट्रेस
Credit by Pinterest

तेजस्वी प्रकाश हिन्दी और मराठी अभिनेत्री के रूप मे जानी जाती है |

तेजस्वी प्रकाश ने स्वरागिनी और नागिन सीरियल मे भूमिका निभाने के बाद से बहुत ज्यादा चर्चा मे आ गई |

2020 मे रोहित सेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी का भी हिस्सा रही और अपने अभिनय से लोगों अपना दीवाना भी बनाया |

2021 मे तेजस्वी ने बिग्ग बॉस मे हिस्सा लिया और विजेता का खिताब अपने नाम किया |

आज तेजस्वी प्रकाश टीवी की सबसे खूबसूरत और महंगी अभिनेत्री के रूप मे जानी जाती है और हर एपिसोड के 1 से 1.5 तक चार्ज करती है|

निष्कर्ष ;

आज की इस पोस्ट मे टीवी की सबसे महंगी और खूबसूरत अभिनेत्रियों के रूप मे जानोगे , और इनमे कुछ अभिनेत्रीया ने सीरियल से फिल्मों तक सफर भी तय किया है |

अगर हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो कमेन्ट करके बताए

और भी जाने ;बॉलीवुड की टॉप हीरोइन-Top 10 most beautiful bollywood actress of all time 2024।।

Leave a comment