गर्मियों में घूमने की जगह ;Duniya me garmiyo me ghumne ki jagah in hindi ।।Top 10 International Destinations to Visit in summer in hindi

जब भी गर्मी आने वाली होती है उसके कुछ दिन पहले से ही गर्मी से बचने के लिए ठंडी जगहों पर घूमने का प्लान बनाने लग जाते है ।

विश्व के कुछ ऐसे देश जहा की जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है इन जगहों पर आप अपने यार दोस्त ,पत्नी और माता पिता के साथ भी जा सकते हो और प्रेमी प्रेमिका भी इन जगहों पर जाके कुछ पलों को यादगार के रूप में बना सकते हो

लेकिन आज तक आप लोगो को इस सवाल का जवाब नही मिला होगा ।

लेकिन इस सवाल का जवाब आपको आज मिल जायेगा ।

गर्मियों में घूमने की जगह इस प्रकार

लंदन

गर्मियों
Photo ; Instagram

लंदन में घूमने के लिए गर्मियों से अच्छा मौसम हो ही नही सकता है

गर्मियों के मौसम में लंदन में गर्मी ना के बराबर पड़ती है ।

इस समय लंदन का मौसम सुहाना होता है जो घूमने के लिए बहुत अच्छा है ।

इस समय लंदन में कभी कभी बारिश की बौछार भी होने लगती है ।

इस समय लंदन जा रहे हो तो बरसाती कपड़े और थोड़े हल्के कपड़े साथ लेके जाए और लंदन ठंडे मौसम का आनंद लीजिए ।

कनाडा

गर्मियों
Photo ; Instagram

सर्दियों में कनाडा का नियाग्रा फॉल्स जम जाता है । लेकिन गर्मियों के मौसम में पिघलने लगता है जिसकी वजह से यहां का मौसम 20 से 27 डिग्री सेल्सियस रहता है

तो गर्मियों में घूमने के लिए कनाडा के वातावरण की ठंडी हवा खाने का इस से अच्छा अवसर हो ही नही सकता है ।

कनाडा में एक दुनिया सबसे छोटा रेगिस्तान भी है जिसे कारक्रॉस डेज़र्ट के नाम से जानते है । इस जगह पर सर्दियों में बर्फ पड़ती है ।

गर्मियों के मौसम में गर्मी नही पड़ती है एक सुहाना मौसम होता है।

ग्रीनलैंड

गर्मियों
Photo ; Instagram

इस जून की गर्मी से आपको ग्रीनलैंड की यात्रा बचा सकती है।

यह गर्मियों में घूमने के लिए बेहद ही प्रसिद्ध स्थान है।

ग्रीनलैंड में आप यात्रा के हर पल को अच्छे से बीता सकते हो क्योंकि ग्रीनलैंड में रात छोटी और दिन बड़े होते है ।

गर्मियों में के समय में आपका ग्रीनलैंड जाना एक यादगार पल बन जायेगा ।

दुनिया का सबसे तेज और सक्रिय गैलेसियर आइसफोर्ड ग्रीनलैंड में स्थित है ।

यहां बर्फ का विघटन देखने के लिए लोग दूर दूर से आते है ।

ग्रीनलैंड में आपको रात का सूरज एक अलग ही तरीके का दिखने लगेगा

थाईलैंड

गर्मियों
Photo ; Instagram

गर्मियों के दिनो से छुटकारा पाने के लिए आप थाईलैंड की सैर कर सकते है ।

थाईलैंड में रात के समय में अपने दोस्तो या अपनी प्रेमिका के साथ में समुद्र किनारे पार्टी कर सकते हो ।

इस पार्टी को यादगार के रूप रख सकते हो ।

थाईलैंड का मौसम गर्मी से को शिकायत से दूर रखेगा । और भी बहुत सी जगह है ।

गर्मी गर्मी आप थाईलैंड में रह के इस गर्मी को भूल जाए ।

दुनिया में सबसे लोग ज्यादा गर्मियों की छुट्टियां बिताने यहां पर ही आते है ।

आइसलैंड

Photo ; instragram

जहां चारो तरफ हरियाली रहती वहा का मौसम हमेशा ठंडा ही रहता है।

ठीक उसी प्रकार आइसलैंड में चारो तरफ हरियाली , झरने , पहाड़ में घूमने से आपको एक अलग ही जीवन जीने जैसा प्रतीत होने लगेगा ।

बहुत से लोग तो आइसलैंड आने इंतजार करते है की कब गर्मियों का मौसम और वे लोग आइसलैंड घूमने के लिए जाइए ।

एक से बढ़कर एक होटल और बार मिल जायेंगे आपको जिसमे आप ठहर सकते हो और पार्टी कर सकते हो ।

नेपाल

Photo; instragram

इन गर्मियों की छुट्टियों में आपकी गर्मी की शिकायत को नेपाल दूर कर सकता है ।

जहा पर चारो तरफ पेड़ पौधे और पहाड़ होंगे वहा गर्मी कम होगी ।

नेपाल की पोखरा नामक जगह पे आपको चारो तरफ पहाड़ देखने को मिलेंगे ।।

पहाड़ भी ऐसे है की आपको अपनी तरफ आकर्षित करते नजर आएंगे

और भी बहुत सारे दर्शनीय स्थल है नेपाल का वातावरण मनमोहक है जो आपको अपनी तरफ आकर्षित करेगा ।

नेपाल और भूटान में गर्मियों के मौसम में जीवन व्यतीत कर सकते हो ।

फ्रांस

Photo ; instagram

गर्मियों के मौसम का तो फ्रांस के लोग भी इंतजार करते है। क्योंकि इस समय फ्रांस में चारो तरफ हरियाली , नए फूलो खिलना , वातावरण महक उठता है ।

फ्रांस के लोग इस मौसम से बहुत प्यार करते है और इस मौसम में सभी लोग खिल उठते है

इस समय आपको फ्रांस में ताजे फल , सब्जियां मिलेंगी ।

इन गर्मियों के मौसम में फ्रांस का मौसम का बेहद ही खूबसूरत होता है तो आप बगीचों में घूमने का आनंद ले सकते हो और समुद्र तट में नहाने का मजा ले सकते हो ।

इंडोनेशिया

Photo ; Instagram

मई,जून और जुलाई के समय इंडोनेशिया का मौसम खुशनुमा और खूबसूरत होता है ।

इंडोनेशिया जाना गर्मियों से बचने का उपाय है यहां के अलग अलग शहरों में बहुत से समुद्र तट , और हरे भरे जंगल जो आपकी गर्मी से रक्षा करेंगे ।

इंडोनेशिया के बाली में जाना आपका किसी स्वर्ग में जाने से कम नहीं होगा यहां पर आपको समुद्री तट, वन और मंदिर देखने को मिल सकते है।

गर्मियों में घूमने के लिए बाली सबसे प्रसिद्ध स्थान है यहां एक अनूठे पहाड़ और मंदिर आपको अपनी तरफ आकर्षित करते नजर आएंगे।

स्विट्जरलैंड

Photo ; instragram

स्विट्जरलैंड में आपको चारो तरफ घाटियां और पहाड़ और उनकी खूबसूरती जो आपको अपनी तरफ आकर्षित करती नजर आएगी ।

मई जून के समय में 8 से 28 सेल्सियस तापमान रहता है

गर्मियों से बचने के लिए इस से अच्छा मौसम नही मिलेगा आपको और स्विट्जरलैंड में बहुत कार्यक्रम होते रहते है ।

आप उनकी गतिविधियों को सिख सकते हो उनमें भाग ले सकते हो ।

स्विचजरलैंड में आपको एक से बढ़ के एक खूबसूरती की छवि देखने को मिलेगा।

पुर्तगाल

Photo; instagram

मई जून की गर्मी से आपको पुर्तगाल का मौसम ही बचा सकता है ।

गर्मियों के मौसम में पुर्तगाल में समुद्र तट पर लोगो की भीड़ रहती है

पुर्तगाल का मौसम और प्रकृति अद्भुत है जो हर किसी का भी मन मोह लेती है ।

हरे भरे वन में घूम के आप अपने दिमाग को शांत कर सकते हो । वही झरनों में नहाने का आनंद उठा सकते हो

यहां पर बहुत से म्यूजियम है जो पुराने समय की याद को ताजा कर देंगे ।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में उन देशों के नाम बताए जहा मौसम और जलवायु के साथ साथ यहां खाना पान भी सात्विक हो शुद्ध है ।

इन सभी देशों में में घूमने के लिए बहुत सी जगह है जहा पे आप घूम सकते हो और अपनी यात्रा का आनंद उठा सकते हो ।

इन्हे भी पढ़े

हिमाचल में घूमने की जगह ।।Top 10 tourist places in Himachal Pradesh।।

Leave a comment