भारत में गर्मियों में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह कौन सी है? 

फ़ोटो सोशल मीडिया

अगर आप भी घर बैठे – बैठे परेशान हो गए या बहुत दिनो से कही घूमने नहीं गए हो तो इन गर्मियों में घूमने का प्लान बना सकते हो । कुछ दिन पहले मेने एक पोस्ट किया था दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह कौनसी है अगर आपके पास बजट है । इसके बारे में जान के जा सकते हो ।

गर्मियों की छुट्टियों में घर घर बैठे क्या करोगे में आपको कुछ ऐसी जगह बताऊंगा जहा घूमने के बाद में आप अपने आप को ताजा हष्ठ – पुष्ट महसूस करोगे ।

गर्मियों में बहुत से लोग घूमने के लिए प्लान बनाएंगे क्योंकि ज्यादातर लोग गर्मियों की छुट्टियों का इंतजार रहे होते है ।

गर्मियों के मौसम में सभी लोग ठंडे इलाको में घूमने का प्लान बनाएंगे क्योंकि ज्यादातर लोगो को ज्यादा गर्मी पसंद नहीं होती है ।

आज में आपको कुछ ऐसी ही जगह बताऊंगा जो गर्मियों में घूमने के लिए आपके लिए बेस्ट है ।

कश्मीर ( गर्मियों में घूमने )

गर्मियों में घूमने
फोटो सोशल मीडिया

जब हद से ज्यादा गर्मियां बढ़ने लगती है तब सभी के मन यही खयाल आता है की कश्मीर घुमके आते है ।

वैसे भी कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है गर्मियों में घूमने के लिए बहुत ही बेस्ट है ।

गर्मी के मौसम में कश्मीर घूमना आपको एक अलग ही सुकून देगा ।

कश्मीर में अपनी बर्फीली पहाड़िया , बहती हुई झीले इस प्रकार के दृश्य बहुत ही आकर्षक है ।

कश्मीर की सोभा बढ़ाने में डल झील को केसे भूल सकते है ।

डल झील को वजह से कश्मीर में चार चांद लग जाते है।

रोगन जोश, नदरू यखिनी ये दोनो कश्मीर के प्रचलित भोजन है तो आप इन्हे भी टेस्ट कर सकते हो और एक गोस्तबा भी कश्मीर का प्रचलित भोजन है ।

गुलमर्ग

गर्मियों की जगह
फोटो सोशल मीडिया

गुलमर्ग जिसे भारत का स्विटरजेंड कहा जाता है ।

यह एक ऐसी जगह जहा पर जाने के बाद वही के हो जाओगे।

पूरे हिमालय की सुंदरता आपको गुलमर्ग में देखने को मिल जायेगी ।

यहां पर आपको बर्फ पहाड़ देखने को मिलेंगे अगर आप गर्मी से कुछ ज्यादा ही परेशान हो गए है तो यह आपके लिए बहुत अच्छी जगह साबित हो सकती है ।

माउंट आबू

फोटो सोशल मीडिया

माउंट आबू राजस्थान में बहुत सी प्रसिद्ध जगहों में से एक है।

जिसे राजस्थान का शिमला भी कहा जाता है । माउंट आबू में बहुत से दर्शनीय स्थल जैसे दिलवाड़ा जैन मंदिर,नक्की झील वन्यजीव अभयारण्य , माउंट आबू सनसेट और अचलगढ़ गांव( जो की सुंदर मूर्तियों के लिए प्रसिद्ध है ) आदि और भी बहुत से दर्शनीय स्थल है।

जिन्हे आप गर्मियों में घूमने का आनंद ले सकते है ।

अगर गर्मी से बहुत ही ज्यादा परेशान हो गए है तो माउंट आबू आपके लिए बेस्ट जगह है ।

हरिद्वार- ऋषिकेश

फोटो सोशल मीडिया

हरिद्वार और ऋषिकेश धार्मिक पर्यटन स्थल के नाम से जाने जाते है ।

लेकिन आप गर्मियों में घूमने के लिए बहुत ही आकर्षक जगह है ।

क्योंकि यहा पर गर्मियों में मौसम में भी आप ठंड का मजा ले सकते है ।

हरिद्वार और ऋषिकेश में बहुत धार्मिक स्थल है जाकर देख सकते हो या शाम में होने वाली पूजा , आरती कीभाग ले सकते है आपको आंतरिक शांति मिलेगी ।

ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट में जाके आप सुबह सुबह स्नान कर सकते हो ।

डुबकी लगाने से आत्म शुद्ध और पाप धुल जाते है ।

ओली

फोटो सोशल मीडिया

ओली उत्तराखंड में गर्मियों में घूमने के लिए बेहद ही आकर्षक स्थान है ।

जिसका आप गर्मियों की छुट्टियों में आनंद ले सकते हो ।

प्राकृतिक रूप से जमी बर्फ एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है जो आपको आकर्षित कर सकता है ।

मनाली

फोटो सोशल मीडिया

पहाड़ियों के बीच में बड़ा हुआ एक खूबसूरत शहर है ।यहां पर लोग गर्मियों से बचने के लिए घूमने के लिए आते रहते है ।

गर्मियों में घूमने के लिए मनाली बेस्ट पर्यटक स्थान है ।

Leave a comment