आज कल शादियां सिर्फ शादियां ही नही है आज कल की शादियां नव युवाओं के लिए जिंदगी का एक सुनहरा यादगार पल होता है ।
शादी होने के बहुत समय पहले से ही आज कल हर चीज की प्लानिंग करने लग जाते है ।
जिसकी वजह से शादी में चार चांद लग जाते है ।
शादी में एक महत्वपूर्ण हिस्सा हनीमून है जिसका प्लानिंग होने वाले दुल्हा और दुल्हन शादी से पहले से ही करने लग जाते है ।
गर्मियों के मौसम में आप ठंडे मौसम में जाके हनीमून मनाना चाहते हो तो आपके लिए कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में हमने खोज की है ताकि आपको ज्यादा परेशानी ना हो।
आज आप जानेंगे की नए शादी के जोड़े कौनसी कौनसी जगह पर जाकर अपना हनीमून मना सकते है ।
आपके हनीमून में चार चांद लगा देने वाली जगह
गोवा
गोवा भारत में नव शादी शुदा लोगो के हनीमून के लिए बेहद ही रोमांटिक और प्रसिद्ध जगह है ।
विदेशो से भी लोग अपना हनीमून मनाने के लिए गोवा में आते है ।
गोवा एक ऐसा शहर है मानो जैसे इसे हनीमून मानने के लिए ही बनाया गया हो । क्योंकि सबसे ज्यादा लोग हनीमून मनाने गोवा में आते है ।
और यहा पर बीच(Beach) के किनारे अपने पार्टनर के साथ टाइम व्यतीत कर सकते हो ।
और रात में नाइट लाइफ पार्टी और कैंडल लाइट डिनर का लुप्त उठा सकते हो ।
श्रीनगर
वैसे तो आप श्रीनगर में किसी भी मौसम में हनीमून मनाने के लिए जा सकते हो ।
श्रीनगर जिसे कश्मीरी घाटी का दिल कहा जाता है ।जितना सुंदर नाम है उतनी ही सुंदर श्रीनगर में जगहें है ।
लेकिन अगर आप गर्मियों के मौसम में श्रीनगर जा रहे हो अपने पार्टनर के साथ तो यह आपका एक यादगार पल बन ने वाला है ।
क्योंकि श्रीनगर में एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगह देखने को मिलेगी जहा पर अपने पार्टनर के साथ खूबसूरती का लुप्त उठा सकते हो ।
श्रीनगर में बहुत से पहाड़ ,नदी और झरने है जिनकी खूबसूरती देखने के साथ में रोमांस भी कर सकते हो ।
औली ,उत्तराखंड
उत्तराखंड में स्थित औली में हर साल बहुत से लोग अपने कपल के साथ घूमने आते है ।
और अपने पार्टनर के साथ इस ठंडे मौसम का लुप्त उठाते है ।
इस ठंडे मौसम से की वजह आपके और आपके पार्टनर के बीच की दूरियां कम हो जायेगी ।
इस गर्मी के मौसम में आपके हनीमून के लिए उत्तराखंड में और भी बहुत सी जगह होगी जो आपके पार्टनर को बेहद पसंद आयेगी ।
लक्ष्यद्वीप
लक्ष्यद्वीप भारत की एकांत में स्थित एक ऐसी जगह है जहा पे शादी शुदा लोगो का जाने का सपना होता है ।
क्योंकी बहुत लोगो का सपना होता है की वह अपने पार्टनर के समुद्र किनारे बैठ के रोमांटिक डिनर करे
रोमांटिक बाते करे, कैंडल लाइट डिनर करे
अगर आपकी शादी हो गई है या होने वाली तो लक्ष्यद्वीप जाके अपने पार्टनर के साथ एक अपनी खूबसूरत जिंदगी का आनंद उठा सकते है ।
लक्ष्यद्वीप में और भी बहुत सी जगह जो आपको अपनी तरफ आकर्षित करेगी ।
आप अपने जिंदगी में एक बार गलती से भी लक्ष्यद्वीप घूम लिए तो आप मालदीव और थाईलैंड जैसी जगहों को भूल जाओगे ।
दार्जलिंग
आज कल बहुत से नव युवक युवतियों को प्रकृति के साथ जीना बहुत अच्छा लगता है ।
भारत में स्थित दार्जिलिंग एक ऐसी जहा जो स्वर्ग जैसी प्रतीत होती है ।
शादी शुदा लोग के लिए दार्जलिंग में हनीमून मनाना बेहद खूबसूरत पसंद होने वाली है ।
क्योंकि आपको यहां पे कोई ज्यादा शोर,शराबा सुनने या देखने को नहीं मिलेगा ।
दार्जलिंग एक एकांत में स्थित है जहा पर आपको शुद्ध हवा खाने को मिलेगी ।
दार्जलिंग की खूबसूरत वादियों का अपने पार्टनर के साथ आनंद लीजिए ।
जिनकी शादी होने वाली हो या हो गई सभी लोग अपने अपने पार्टनर को एक बार इन जगहों पर जरूर घुमाए ताकि प्यार और बढ़े।
इन्हे भी पढ़े;