अगर आप भी वेब सीरीज देखने का शौक रखते हो लेकिन आपने अभी तक दुनिया की सबसे बेहतरीन वेब को नहीं देख पाए हो ।
।।अगर आपने अभी तक दुनिया की सबसे बेहतरीन मूवी कौन सी है ? 2024।। नहीं देखी है जाने ले कौनसी कौनसी है ।
आज हम में आपको उन्ही वेब सीरीज को बताऊंगा जिन्हे IMDb की रेटिंग और रिव्यू अच्छे खासे मिले हो ।
आज इसी प्रकार की वेब सीरीज की आपको जानकारी दी जाएगी । इन वेब की आपको सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी जैसे की आप इन्हे कहा देख सकते हो?
वेब सीरीज इस प्रकार है
ब्रेकिंग बैड( breaking bad)
ब्रेकिंग बैड एक अमेरिकन ड्रामा वेब सीरीज है ।
जिसे 64 एमी अवॉर्ड और 9 गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिल चुके है ।
ब्रेकिंग बैड को बाप ऑफ ऑल शो के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि लोगो ने इसे बहुत ज्यादा प्यार दिया है ।
इस वजह से इस सीरीज को IMDb की तरफ से 9.5 की रेटिंग दी गई है ।
अगर आप भारत में ब्रेकिंग बैड के सभी सीजन देखना चाहते है तो prmovies नाम की वेब साइट पे जाके इस सीरीज के सभी सीजन को हिंदी में देख सकते हो।
इस वेब सीरीज में एक खास बात यह है की इसका हर सीजन आपको अगला सीजन देखने के लिए प्रेरित करेगा ।
यह वेब सीरीज आपको बहुत ही ज्यादा मजा देने वाली है ।
शेरलॉक(sherlock)
शेरलॉक नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज में से एक है ।
इस सीरीज में एक्शन के साथ साथ आपको सस्पेंस भी देखने को मिलेगा जो आपको सिर पकड़ने पर मजबूर कर देगा ।
शेरलॉक होम्स के रचयिता सर ऑर्थर कोनन डॉयल है। जिनकी 7 जुलाई 1930 की मृत्यु हो गई थी ।
एक टाइम ऐसा था जब दुनिया शेरलॉक होम्स की दीवानी थी ।
नार्कोस (narcos)
नार्कोस अमेरिकन अपराध और ड्रामा पर आधारित वेब सीरीज है। और
नार्कोस वेब सीरीज कोलंबिया के प्रसिद्ध ड्रग डीलर पैब्लो एस्कोबार के जीवन पर आधारित है ।
सैक्रेड गेम्स( sacred games)
सेक्रेड गेम्स दुनिया की पसंदीदा वेब सीरीज में से एक है।
सेक्रेड गेम्स की कहानी को विक्रम चंद्रा के उपन्यास 2006 के आधार पर बनाया गया है।
इस सीरीज को IMDb की तरफ से 8.5 की रेटिंग दी गई है।
इसमें आपको सैफ अली खान , नवाजुद्दीन सिद्दीकी और जर्मनी की खूबसूरत मॉडल एल्नाज नोरोज़ी भी देखने को मिलेगी।
इस वेब सीरीज ने पूरी दुनिया को अपना फैन बना लिया है । इस सीरीज के और भी सीजन आने वाले है ।
आप सेक्रेड गेम्स वेब सीरीज को PRMOVIES पर देख सकते हो बिलकुल फ्री में ।
असुर (Asur)
असुर एक हिंदी भाषा की थ्रिलर वेब सीरीज है
इस वेब सीरीज के अभी तक 2 सीजन आ चुके जिसमे से पहला सीजन Voot पर और दूसरा सीजन jio cinema पर देखने को मिलेगा ।
इस वेब सीरीज ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था
इस वेब सीरीज का प्रत्येक एपिसोड आपको अगला एपिसोड देखने के लिए मजबूर करेगा।
इस वेब सीरीज को IMDb की तरफ से 10 की रेटिंग दी गई है ।
मनी ( money heist)
मनी हेस्ट अमेरिकन वेब सीरीज है जो ड्रामा क्राइम पर आधारित है ।
इस वेब सीरीज में एक प्रोफेसर नाम का व्यक्ति होता है जो एक बड़ी चोरी को अंजाम देने के लिए 8 लोगो की टीम करता है ।
IMDB की तरफ से इस सीरीज को 8.2 की रेटिंग दी गई है ।
दुनिया के कोने कोने में MONEY HEIST वेब सीरीज के फैन है ।
मनी हीस्ट के सभी सीजन आप बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हो – गूगल की PRMOVIES नाम की वेब साइट पर आपको मनी हीस्ट के सारे सीजन देखने को मिल जायेंगे।
मिर्जापर (mirzapur)
दुनिया में ऐसा कोई नही होगा जो इस वेब सीरीज के बारे में नही जानता होगा ।
क्योंकि इस वेब सीरीज के कुछ कैरेक्टर ने फैंस के दिलो में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है ।
इस वेब सीरीज के मुख्य किरदार गुड्डू पंडित (अली फजल) मुन्ना भैया (दिव्येंदु) है ।
इनके लिए एक समय पूरी दुनिया इनकी एक्टिंग की दीवानी हो गई थी ।
बाकी आप मिर्जापुर वेब सीरीज देखोगे तो अपने आप समझ जाओगे।
द फैमिली मैन( The Family man)
द फैमिली मैन हिंदी भाषा की एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज है । और इसमें मनोज बाजपाई ने अपनी अहम भूमिका निभाई है ।
इस सीरीज के दूसरे सीजन में साउथ की खूबसूरत अभिनेत्री सामंथा रूठ परभु ने किरदार निभाया है ।
इस सीरीज को देखने के दौरान आप सब कुछ भूल जाओगे एक अलग ही आनंद में डूब जाओगे ।
Games of throne( गेम्स ऑफ थ्रोन)
गेम्स ऑफ थ्रोन एक अमेरिकन वेब सीरीज जो आपको एक अलग ही दुनिया में ले जायेगी जहा की कल्पना भी नहीं कर सके हो ।
जिस समय आप इस वेब सीरीज को देखेंगे तो आपकी ध्यान दूसरी तरफ नहीं लगेगा ।
आपका पूरा ध्यान यह वेब सीरीज अपनी तरफ कर लेगी।
इस वेब सीरीज को IMDB की तरफ से 9.2 की रेटिंग दी गई है ।
Breathe ( ब्रेथ)
ब्रेथ वेब सीरीज जिसका अर्थ होता है सांस लेना ।
ब्रेथ वेब सीरीज भारतीय क्राइम ड्रामा पर आधारित वेब सीरीज है ।
इस वेब सीरीज में बहुत ही लंबे समय के बाद आर माधवन ने अपनी भूमिका निभाई है।
इस वेब सीरीज को IMDb की तरफ से 8.3 की रेटिंग दी गई इस वेब सीरीज के अंदर बहुत ही खतरनाक सस्पेंस सीन दिखाए गए है ।
डेयरडेविल (Daredevil)
डेयरडेविल नेटफ्लिक्स की एक बेहतरीन वेब सीरीज है जिसे दुनिया की टॉप 10 श्रेणी में शामिल किया है ।
इस सीरीज में बेहतरीन एक्शन देखने को मिलेगा ।
इस वेब सीरीज को देखने के दोराहन आपको बिलकुल भी बोरिंग महसूस नहीं होने वाला है ।
इस सीरीज को IMDb की ओर से 10 में से 8.2 की रेटिंग दी गई है ।