सर्दियों में कोलकाता में घूमने की लिए सबसे अच्छा स्थान कौन सा है?

अगर आप कोलकाता से हो या फिर कही बाहर से और आप सर्दियों में कोलकाता में घूमने के लिए अच्छा स्थान देख रहे हो
तो आप सभी का एक ही सवाल होगा की

सर्दियों में कोलकाता में घूमने की लिए सबसे अच्छा स्थान कौन सा है?

तो आपका इस पोस्ट में स्वागत है
आपका आज का ये पोस्ट बहुत ही रोमांचक होने वाला है
क्योंकि सर्दियों में कोलकाता जाना आपका सबसे बढ़िया प्लान है ।
क्योंकि इस समय कोलकाता की सबसे बड़ी पूजा होती है माता दुर्गा की इसलिए आप माता दुर्गा की पूजा भी देख सकते हो । इस उत्सव को देखने के लिए लोग दूर दूर से आते रहते है
कोलकाता में घूमने के लिए अच्छे स्थान इस प्रकार है ;

बिरला मंदिर ,कोलकाता( सर्दियों में कोलकाता में घूमने की लिए सबसे अच्छा स्थान कौन सा है?)

सर्दियों में कोलकाता में घूमने की लिए सबसे अच्छा स्थान कौन सा है?

कोलकाता में बिरला मंदिर बालीगंज में स्थित है।

कोलकाता का बिड़ला मंदिर महत्वपूर्ण धर्मिक स्थल की श्रेणी में आता है


यह मंदिर यहां की संस्कृति से जुड़ा एक हिंदू मंदिर है ।

यह मंदिर श्री कृष्ण और बरसाने की महारानी किशोरी जी ( राधा जी) को समर्पित है और यहां पर एक तरफ मां दुर्गा के दस अवतार और दूसरी तरफ शिव की की प्रतिमा है।


इनके साथ साथ यहां पर गणेश जी ,हनुमान जी और विष्णु भगवान की मूर्ति भी स्थापित है।


बिरला मंदिर श्री कृष्ण और राधा जी को समर्पित होने के कारण इतना प्रसिद्ध है

कोलकाता का एक पर्यटन स्थल

सिटी ऑफ जॉय


कोलकाता में स्थित एक ऐसा पर्यटन स्थल जहा पर हर साल लाखों की संख्या में लोग यहां पर घूमने आते है ।


इस पर्यटन स्थल को सबसे अच्छे स्थान की श्रेणी में लिस्ट किया है

जिसे सिटी ऑफ जॉय के नाम से जाना जाता है
सिटी ऑफ पैलेस भारत का सबसे पुराना और दुनिया का नौवा संघ्रालय है।

विक्टोरिया मेमोरियल

विक्टोरिया मेमोरियल


विक्टोरिया मेमोरियल कोलकाता के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है।


विक्टोरिया मेमोरियल संगमरमर से बने होने और रानी विक्टोरिया की याद में बनाए जाने के कारण यह बहुत प्रसिद्ध है ।

और यहां पर लाखो की संख्या में लोग यह दर्शन करने आते है।


विक्टोरिया मेमोरियल संगमरमर से निर्मित एक रानी विक्टोरिया की स्मृति बनी हुई है।


जो कोलकाता का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल विक्टोरिया मेमोरियल के नाम से जाना जाता है।

दर्शनीय स्थल फोर्ट विलियम

फोर्ट विलियम , कोलकाता


कोलकाता का फोर्ट विलियम हुगली नदी के तट पर स्थित है।

कोलकाता का आकर्षित दृश्य

हावड़ा ब्रिज

कोलकाता का एक ऐसा आकर्षित दृश्य जिसे देखने के लिए लोग देश विदेश से आते है ।

जिसे हम हावड़ा ब्रिज के नाम से जानते है ।

यह ब्रिज कोलकाता और हावड़ा को एक करता है ।

हुगली नदी के तट पर बना एक विशालकाय पुल जिसे हम हावड़ा ब्रिज के नाम से जानते है।

हावड़ा ब्रिज पर फोटो लेने पर आपकी फोटो में चार चांद लग जाएंगे।
आपने ज्यादातर पुल खम्बो पर टिके देखे होंगे लेकिन ये पुल सिर्फ चार ही खम्बो पर टिका हुआ है।


बेहद ही खूबसूरत तरीके से बनया गया पुल है।
इस पुल में जितना भी स्टील लगा हुआ है वो सब टाटा कम्पनी का लगा हुआ है।


इस पुल में एक भी जगह नट बोल्ट नहीं लगा हुआ है
इसलिए कोलकाता का यह एक अद्भुत दृश्य आपको देखना चाहिए।

बिड़ला तारामंडल

बिड़ला तारामंडल


पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित तारा मंडल विश्व का सबसे बड़ा दूसरा तारामंडल है और एशिया का प्रथम है ।

भारत में और भी दो तारामंडल जो चेन्नई और हैदराबाद में स्थित है।


कोलकाता में स्थित बिड़ला तारा मंडल 2 जुलाई 1963 को भारत के प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु के द्वारा इसकी स्थापना की गई थी।

दक्षिणेश्वर काली मन्दिर (कोलकाता)

दक्षिणेश्वर काली मन्दिर


कोलकाता के नसकरपुर में स्थित काली माता का मंदिर कोलकाता में स्थित सभी मंदिरों में से प्रसिद्ध मन्दिर है।


इस मंदिर का निर्माण पश्चिम बंगाल के राजा कृष्णचंद्र द्वारा 1730ई. में करवाया गया था

इस मंदिर में पवित्र माला आभूषण , प्राचीन हथियारों के लिए प्रसिद्ध है।
जब काली माता का उत्सव होता है तब श्रद्धांजलि देने के लिए दूर दूर से लोग आते है।


और यह उत्सव लगभग एक हफ्ते से अधिक समय तक चलता है यह उत्सव बहुत ही जोरो शोरो से मनाया जाता है यहां पर बहुत भीड़ होती है।


इस उत्सव को देखने के लिए लोग उत्सुक रहते है।


इस मंदिर के अंदर कुछ चित्र प्रदर्शित किए हुए जो आपको जो आपको मंदिर के बारे में समझाते है।

यह भी पढ़े

जापान में भूकंप आने के कारण। Japan in earthquoke


Leave a comment