भारत की सबसे बेहतरीन -India most best movie of all time

भारत की सबसे बेहतरीन फिल्में को की बात करे तो बहुत से फिल्मे सामने आ जाती है ।

लेकिन इतनी सारी फिल्मों में से बेहतरीन फिल्मों श्रेणी में वही फिल्म आती है जो लोगो के दिलो एक अलग ही पहचान छोड़ के जाती है ।

और हमेशा हमेशा के लिए अपना दीवाना बना देती है ।

भारत की सबसे बेहतरीन फिल्में जो इस प्रकार है ।

शोले

लागत – 3 करोड़

कुल कमाई – 16 करोड़

शोले फिल्म को सभी समय की बेहतरीन फिल्म माना जाता है

इस फिल्म को 50 सालों के अंतर्गत की सबसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब दिया गया है ।

शोले अपने समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है

मुगल ए आजम

मुगल ए आजम
Credit by google


मुगल ए आजम भारत की सफलतम फिल्मों में से एक है । मुगल ए आजम भारत की सबसे बेहतरीन फिल्में में से एक जिसने विश्व भर में अपना नाम कमाया है ।

मुगल ए आजम को 5 अगस्त 1960 को रिलीज किया गया था।
मुगल ए आजम को के .आशिफ के द्वारा निर्देशन किया गया था।
इस फिल्म के गाने बहुत ज्यादा प्रचलित है ।
मुगल ए आजम भारत के लोगो की पसंदीदा फिल्मों में से एक है ।


मुगल ए आजम के फिल्म के मुख्य किरदार दिलीप कुमार ,पृथ्वी राज कपूर और मधुबाला ने निभाया था।


मुगल ए आजम फिल्म का एक गाना बहुत ज्यादा प्रचलित है जब प्यार किया तो डरना क्या।
मुगल ए आजम को 5 अगस्त 1960 को रिलीज किया गया था तब इस फिल्म ने भारत के बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।


यह फिल्म भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई और लगभग 15 वर्षों तक कायम रही
मुगल ए आजम उस समय की सबसे बड़ी फिल्म थी ।

जिसकी टिकट लेने के लिए लोग सुबह से शाम तक कतार में लगे रहते थे।


मुगल ए आजम भारत की पहली रंगीन फिल्म थी।
जिसे एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

3 इडियट

3 इडियट
Credit by google

3 idiots यह फिल्म एजुकेशन पर आधारित फिल्म है।

भारत की सबसे बेहतरीन फिल्में की बात करे तो 3 इडियट फिल्म का नाम भी आता है ।

जिसे युवाओं ने बहुत ज्यादा पसंद किया है
इस फिल्म में अहम भूमिका के रूप में आपको आमिर खान,शरमन जोशी , आर माधवन ,बमन ईरानी और करीना कपूर खान नजर आएंगे।


इस में। फिल्म कॉमेडी होने के साथ साथ ये आपको अपने कैरियर के बारे में भी सलाह देगी।
3 इडियट फिल्म में ज्ञान की बात है की आपको अपने टैलेंट पे काम करना चाइए।


3 इडियट फिल्म को 25 दिसंबर 2009 को रिलीज किया था।
3 इडियट पहले सप्ताह में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।


उस समय चीन जापान और अन्य अन्य देशों इस फिल्म ने 460 करोड़ रुपए कमाए है।


यह 2000 दसक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म थी यह फिल्म युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक है
इस फिल्म से कुछ न कुछ सीखने को ही मिलेगा और इस फिल्म को आप अपने परिवार या रिश्तेदार के साथ भी देख सकते हो ।

दंगल

Credit by google

दंगल फिल्म स्पोर्ट्स से संबंधित है दंगल फिल्म बबिता कुमारी और गीता फोगाट की जीवन है बबिता कुमारी फोगाट भारतीय पहलवान है जिन्होंने 2010 और 2018 में राष्ट्रीय खेलों में रजक पदक , 2012 में विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक, 2014 में राष्ट्रीय खेल में स्वर्ण पदक, और 2019 में गीता फोगाट ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की और राजनीति में प्रवेश किया। दंगल फिल्म भारत की सबसे बेहतरीन फिल्में से एक है ।


गीता फोगाट भी एक भारतीय पहलवान है जिन्होंने 2010 में राष्ट्रीय खेल में स्वर्ण पदक जीत कर भारत देश का नाम रोशन किया था।


गीता फोगाट भारत की पहली पहलवान है जिसने ओलंपिक क्वालीफाई किया।


दंगल फिल्म के मुख्य कलाकार आमिर खान ,फातिमा सना शेख साक्षी तंवर ,जायरा वसीम ,सान्या मल्होत्रा, अपार सक्ति खुराना है।


दंगल बहुत ही ज्यादा सफल फिल्म रही है और ये भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
दंगल फिल्म को आप अपने भाई बहन या अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकते हो
दंगल फिल्म से आपको कुछ ना कुछ सीखने को मिलेगा जिसे आपको अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेशन मिलेगा

बाहुबली भी भारत की सबसे बेहतरीन फिल्में में से एक है

Credit by google

बाहुबली फिल्म को बनाने के लिए हर एक किरदार ने बहुत मेहनत करने बाद इस फिल्म के नाम कई रिकॉर्ड नाम हुए ।

बाहुबली फिल्म की कुल लागत 180 करोड़ थी।भारत की पहली फिल्म जिसने देश विदेश से एक दिन में 60-70करोड़ कमाए बाहुबली एस एस राजमोली द्वारा निर्देशित फिल्म है।

इस फिल्म के प्रमुख किरदार प्रभास,तमन्ना भाटिया , अनुष्का शेट्टी, रम्या कृष्ण,सत्यराज है ।

प्रभास की बाहुबली फिल्म पूरी नहीं हुई थी तब तक अपने परिवार से दूर रहा था पूरे 2 साल अपने परिवार से नहीं मिला था बाहुबली की भारत में 418 करोड़ की कमाई हुई है ।

रिंकु सिंह भारत का उभरता सितारा 2023

Leave a comment