आज कल शादी के पहले से ही हनीमून मानने के लिए सुंदर जगहों का चयन करने लग जाते है ।
ताकि वो अपनी शादी के कुछ पलों को रोमांटिक और यादगार बना सके ।
शादी के नए जोड़े कुछ समय के लिए किसी शांत जगह में थोड़ा समय एक दूसरे के साथ बिताएंगे तो एक दूसरे के लिए इज्जत और प्यार बढ़ेगा ।
शादी के नए जोड़े जितना ज्यादा एक दूसरे के साथ रहेंगे उतना ही उनके रिश्ते में मजबूती आएगी ।
आज में कुछ ऐसी जगह के बारे में बताऊंगा जहा पे देश के कोने कोने से हनीमून मानने के लिए यहां पर आते है ।
दुनिया की हनीमून मानने की बेहतरीन जगहें
मालदीव
मालदीव में हर साल दुनिया के हर देश के कोने कोने से लाखों लोग अपना हनीमून मानने आते है और करोड़ो लोग घूमने के लिए आते रहते है ।
मालदीव घूमने और हनीमून मानने के लिए बेहद ही खूबसूरत जगहों में से एक है ।
यहां पर आपको खुला आसमान, हर भरे पेड़ , नीला समुंद्र जहा आप खुले आसमान के नीचे हरियाली के बीच में समुद्र के किनारे में रात में तारो की रोशनी में कैंडल लाइट डिनर कर सकते हो ।
इटली
इटली का एक शहर हनीमून डेस्टिनेशन के लिए बहुत जाना जाता है जिसे हम सभी लोग वेनिस के नाम से जानते है ।
यहां का जो वातावरण है वह बहुत सुंदर मानो ऐसे लगता है जैसे प्रकृति ने खुद अपने हाथो से इसे सजाया है ।
नदी किनारे होटल और बहुत से रेस्तरां जहा अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हो ।
इटली में हनीमून मानने के अलावा यहां पर टूरिस्ट भी भारी संख्या में आते है ।
दुनिया / विश्व के कोने कोने से लोग वेनिस में हनीमून मनाने आते है।
इंडोनेशिया
इंडोनेशिया में बाली जगह जो हनीमून के लिए जानी जाती है।
बाली एक शांत जगह जो की आपके पार्टनर को बेहद ही पसंद आने वाली है ।
और नए शादी शुदा जोड़ों को क्या चाहिए एक खुशनुमा माहौल जिसमे दोनो रोमांस कर सके ।
यहां शाम के समय का सूर्यास्त भी देखने नजारा किसी स्वर्ग से का नही है ।
और बाली में आप पानी और डॉल्फिन के साथ खेल सकते हो
और इंडोनेशिया में आपको गीली द्वीप नामक जगह जो 3 छोटे छोटे द्वीप से बनी है यहां पर अपने पार्टनर के साथ समुद्र तट के पास कुछ अद्भुद चीजों को देख सकते हो ।
और अंत में बाली के हरे भरे जंगल देखते हो हुए बाली को अलविदा कह सकते हो ।
फिजी
फिजी हनीमून के प्रमुख स्थलों में से एक है ।
और फिजी में बीटी लेवू बेहद ही आकर्षक द्वीप है
फिजी का दूसरा सबसे बड़ा द्वीप वानुआ लेवु जहा पर चारो तरफ आपको हरे भरे जंगल , झरने , समुंद्र तट जहा पर आप झरनों के नीचे अपने पार्टनर के साथ नहा सकते हो ।
और समुंद्र तट के किनारे बैठ रोमांटिक मौसम को यादगार बना सकते हो ।
मॉरिसिस
मॉरीसिस में पानी के अंदर घूमना आपके लिए एक नई जिंदगी जीने जैसा अनुभव होगा।
मॉरीसिस में चारमेल वेटर फॉल जो की चारो तरफ से हरे भरे जंगल और घाटियों से घिरा हुआ है ।
इस वाटर फॉल के नीचे आप अपने पार्टनर के साथ नहा सकते हो ।
मॉरीसिस में बहुत से समुंद्र तट मिलेंगे जो भीड़ भाड़ वाले शोर से दूर शांत वातावरण में आप अपने पार्टनर के साथ मस्ती कर सकते हो ।
मॉरीसिस में आप और भी जैसे घुड़ सवारी , स्काई डाइविंग में भी भाग ले सकते हो।
लंदन
जब भी लोग हनीमून मानने की सोचते है उनका सीधा दिमाग लंदन की तरफ ही जाता है ।
हनीमून मनाने वाले को लंदन अपनी तरफ आकर्षित कर ही लेता है पता नहीं ऐसा क्या है ।
बड़े बड़े सेलिब्रिटी भी अपना हनीमून मानने लंदन ही जाते है हिंदी सिनेमा के शाहिद कपूर और मीरा सिंह राजपूत भी लंदन ही गए थे अपना हनीमून मानने ।
लोगो को लंदन की संस्कृति और प्रकृति लुभाती है इसलिए सभी लंदन की तरफ खिंचे चले जाते है ।
दुबई
दुबई रेगिस्तान की सवारी के जाना जाता है ।
फिल्मी सितारों का तो दुबई आना जाना लगा रहता है ।
दुबई में आप अपने प्रेमी को दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा दिखा सकते हो ।
दुबई के मॉल को आपके प्रेमी को अपनी तरफ आकर्षित करेंगे ।
आप इन मॉल में मस्ती भी कर सकते हो जैसे फिल्मे देखना , फैशन शो देखना , और भी बहुत सी गतिविधियां है जिनमे भाग ले सकते हो ।
दुबई का मिरेकल गार्डन बहुत ज्यादा सुंदर है इसलिए नव विवाहित जोड़ों को एक बार जरूर जाना चाहिए ।
दुबई का जुमेराह बीच पर हनीमून मानने वालो की प्रसिद्ध जगह है क्योंकि यहां पर खूबसूरत समुंद्र तट है।
दुबई में और भी बहुत सी देखने की जगह मिल जाएगी अलग अलग खाने की आइटम भी आप ट्राई कर सकते हो ।
मैक्सिको
मैक्सिको की प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी ।
मैक्सिको के कैंकम में आपको खूबसूरत समुंद्र तट और खूबसूरत मौसम में आप अपने पार्टनर के बाहों में हाथ डाल के मौसम का मजा ले सकते हो ।
कैंक्म में भिन्न भिन्न प्रकार के स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकते हो ।
मैक्सिको के लॉस काबोस में शांत वातावरण में आप अपने पार्टनर के साथ समय गुजर सकते हो ।
यहां नाइटलाइफ पार्टियां बहुत ज्यादा चलती है जिसमे आप भी शामिल होकर मजे ले सकते हो ।
मैक्सिको में प्यूटो वालर्ता में आप पानी के नीचे जा कर मजे ले सकते हो और नई फीलिंग महसूस कर सकते हो ।
ला जेबरा होटल तुलुम में आपको ठहरने की जगह और इसी होटल में आपको क्लब मिल जाएंगे ।
यह होटल बीच के पास में है तो समुद्र तट के पास अपने पार्टनर के साथ रोमांस भी कर सकते हो ।
मोरक्को
मोरक्को में हनीमून मानने वालो की सुबह और शाम दोनो ही बेहद खूबसूरत होती है ।
क्योंकि मोरक्को में सूर्योदय और सूर्यास्त को देखने के लिए लोगो की भीड़ लगती है क्योंकि इस समय वातावरण बेहद ही खूबसूरत दिखाई देता है ।
यहां का मौसम बेहद ही रोमांटिक है क्योंकि चारो तरफ का वातावरण हरा भरा दिखाई देता है ।
मोरक्को में असीला समुद्र तट सबसे बेहतरीन समुंद्र तट में से एक है इस प्रकार के समुंद्र तट प्रेमी प्रेमकाओ को बेहद पसंद आते है ।
मोरक्को में शेफचौएन जो कीबेहद ही रोमांटिक शहर के रूप में जाना जाता है क्योंकि यह शहर नीला दिखाई देता है जो खूबसूरत पहाड़ियों के बीच में बसा हुआ है ।
मोरक्को में आप सहारा रेगिस्तान में ऊंट की सवारी और सूर्यास्त का आनंद ले सकते हो ।
न्यूजीलैंड
दुनिया की खूबसूरत जगह से न्यूजीलैंड भरा पड़ा है ।
तभी तो अधिकांश तौर कपल अपना समय व्यतीत करने न्यूज़ीलैण्ड आते है ।
और हनीमून मानने वालो की पसंदीदा जगहों में से एक बन गया है ।
न्यूजीलैंड का वेहेक द्वीप की खूबसूरती आपके मन को मोह लेगी और इस जगह से आपका वापस आने का मन नहीं करेगा ।
वेहेक द्वीप में एक बहुत बड़ा समुंद्र तट है जिसके चारो और हरियाली सजी हुई है इस हरियाली की वजह से पेड़ और पहाड़ बेहद खूबसूरत दिखने लग गए है ।
सुबह सुबह आपको यहां शांत वातावरण मिलेगा ।
अगर आप प्रकृति से जुड़े हुए है तो आपको न्यूजीलैंड के खूबसूरत पहाड़ माटा माटा में मिल जाएंगे ।
न्यूजीलैंड के कोरामंडल में आपको खूबसूरत समुद्र तट है जहां पे आप अपने पार्टनर के साथ तैराकी कर कर सकते हो ।
वेटोमा न्यूजीलैंड की एक रोमांटिक जगह है जिसकी खूबसूरती का आप लुप्त उठा सकते हो ।
इन्हे भी पढ़े
हिमाचल में घूमने की जगह ।।Top 10 tourist places in Himachal Pradesh।।