गंगटोक सिक्किम की राजधानी है । जो बादलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है
गंगटोक में घूमने के लिए बहुत सी प्राकृतिक जगह है जो किसी का मन मोह लेगी ।
गंगटोक बौद्धिक संस्कृति और उनके दिए उपदेशों के कारण बहुत प्रसिद्ध है ।
इस संस्कृति से परिचित होने के लिए लोग देश विदेश से आते है
गंगटोक प्राकृतिक सुन्दरता से समाया हुआ है ।
यहां पर एक से बढ़कर एक आकर्षक जगह देखने के लिए मिल जायेगी ।
गंगटोक की सुंदरता प्रकृति से जुड़ी हुई है।
गंगटोक में बेहतरीन दर्शनीय स्थल कौनसे है ।
अगर आप अभी तक किसी भी जगह नहीं घूमे हो तो 2024 में पहली यात्रा गंगटोक से शुरू कर सकते हो ।
इस सवाल का जवाब आज आपको मिल जायेगा।
गंगटोक में घूमने के लिए खूबसूरत जगहें
त्सोमगो झील
यह झील बेहद ही खूबसूरत और आकर्षक है यह झील हर मौसम में बदलती रहतीं है
लेकिन सर्दियों के टाइम बर्फ जमी रहती है ।
इस झील का आपको प्रकृति का अनोखा अद्भुत दृश्य देखने को मिलेगा ।
नाथुला दर्रा
नाथुला दर्रा एक आश्चर्यजनक जगह है यहां पर फिसल रोड जहा पे आपको ड्राइविंग करने में मजा आने वाला है ।
नाथुला दर्रा चुम्बी घाटी को जोड़ता है और भारत और चीन के रेशम मार्ग का 70 % व्यापार इसी दर्रा से होता है ।
इस जगह मई जून में जाना अच्छा होगा क्यूंकि यहां तापमान सामान्य होता है ।
सेवन सिस्टर्स वाटरफॉल
गंगटोक के खूबसूरत जगहों में से एक यह सेवन सिस्टर्स वाटरफॉल भी है ।
इसमें सात अलग अलग नदी के झरने गिरते है और गिरते हुए एक दूसरे में मिल जाते है ।
और एक बड़े झरने का निर्माण करते है ।
सुबह सुबह पानी के झरनों की आवाज मंत्र मुग्ध कर देती है
कंचनजंगा पर्वत
कंचनजंघा पर्वत दुनिया का तीसरा सबसे ऊंचा पर्वत है ।
यहां के लोग आज भी इस पर्वत की पूजा करते है क्योंकि इन लोगो की आज भी इस पर्वत से भावनाएं जुड़ी हुई है ।
इस पर्वत पर आपको बहुत सी ऐसी जगह मिलेगी जहा बर्फ से ढकी हुई चट्टाने देखने को मिलेगी ।
ताशी व्यू प्वाइंट
ताशी व्यू प्वाइंट से आप गंगटोक में सूर्योदय और सूर्यास्त का एक अद्भुत दृश्य देख सकते है ।
और इस प्रकार का दृश्य देखने के लिए लोगो की भीड़ जमा होती है ।
सूर्यास्त और सूर्योदय के समय कंचनजंगा पर्वत एक सुनहरे रंग का दिखाई देता है ।
फोडोंग मठ
फोडोंग मठ गंगटोक का सबसे प्राचीन मठ है ।
जितने भी यात्री आते है उन सभी का यह प्रिय मठ है ।
इस मठ में बौद्धिक संस्कृति और उनके द्वारा दिए गए उपदेशों के बारे में जान सकते हो ।
और फोडोंग मठ में आप ध्यान करने की कला को सिख सकते हो ।
फोडोंग मठ गंगटोक की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है ।
बन झाकरी झरना
बन झाकरी झरना गंगटोक की सभी खूबसूरत जगहों में से एक है ।
यह आपके घूमने लायक जगह और यहां पे आपको एक सुकून जैसा प्रतीत होगा ।
इस जगह में आपको चारो तरफ हरियाली ही हरियाली दिखेगी जो आपको वापस जाने की इजाजत नहीं देगी ।
यह जगह को आप यादगार के रूप में समाहित करके जाओगे ।
इस जगह पे आप आपने प्रेमी को भी घुमा सकते हो ।
ताशीडिंग मठ
यह मठ गंगटोक का सबसे पवित्र मठ में आता है । इस मठ के अंदर आपको बेहद ही शांति मिलेगी ।
गंगटोक रोपवे
गंगटोक रोपवे में आपको केबल की सवारी करने को मिलेगी जिसमे आप गंगटोक की सम्पूर्ण खूबसूरती को अपनी आंखो में कैद कर सकते हो ।
इस केबल की सवारी में आप पहाड़ों की खूबसूरती , चारो तरफ की हरियाली , नदी झरनों और गंगटोक का पूरा मार्केट देख सकते हो ।
इन्हे भी पढ़े;
बेस्ट हनीमून प्लेस इन इंडिया In Summer ।। top 5 honeymoon places in india