गंगटोक में घूमने की जगह।।Top 5 Places to visit in Gangtok।।गंगटोक के बारे में जानकारी in Hindi

गंगटोक सिक्किम की राजधानी है । जो बादलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है

गंगटोक में घूमने के लिए बहुत सी प्राकृतिक जगह है जो किसी का मन मोह लेगी ।

गंगटोक बौद्धिक संस्कृति और उनके दिए उपदेशों के कारण बहुत प्रसिद्ध है ।

इस संस्कृति से परिचित होने के लिए लोग देश विदेश से आते है

गंगटोक प्राकृतिक सुन्दरता से समाया हुआ है ।

यहां पर एक से बढ़कर एक आकर्षक जगह देखने के लिए मिल जायेगी ।

गंगटोक की सुंदरता प्रकृति से जुड़ी हुई है।

गंगटोक में बेहतरीन दर्शनीय स्थल कौनसे है ।

अगर आप अभी तक किसी भी जगह नहीं घूमे हो तो 2024 में पहली यात्रा गंगटोक से शुरू कर सकते हो ।

इस सवाल का जवाब आज आपको मिल जायेगा।

गंगटोक में घूमने के लिए खूबसूरत जगहें

त्सोमगो झील

गंगटोक
फोटो ; गूगल

यह झील बेहद ही खूबसूरत और आकर्षक है यह झील हर मौसम में बदलती रहतीं है

लेकिन सर्दियों के टाइम बर्फ जमी रहती है ।

इस झील का आपको प्रकृति का अनोखा अद्भुत दृश्य देखने को मिलेगा ।

नाथुला दर्रा

Photo ; google

नाथुला दर्रा एक आश्चर्यजनक जगह है यहां पर फिसल रोड जहा पे आपको ड्राइविंग करने में मजा आने वाला है ।

नाथुला दर्रा चुम्बी घाटी को जोड़ता है और भारत और चीन के रेशम मार्ग का 70 % व्यापार इसी दर्रा से होता है ।

इस जगह मई जून में जाना अच्छा होगा क्यूंकि यहां तापमान सामान्य होता है ।

सेवन सिस्टर्स वाटरफॉल

Photo ; google

गंगटोक के खूबसूरत जगहों में से एक यह सेवन सिस्टर्स वाटरफॉल भी है ।

इसमें सात अलग अलग नदी के झरने गिरते है और गिरते हुए एक दूसरे में मिल जाते है ।

और एक बड़े झरने का निर्माण करते है ।

सुबह सुबह पानी के झरनों की आवाज मंत्र मुग्ध कर देती है

कंचनजंगा पर्वत

कंचनजंघा पर्वत दुनिया का तीसरा सबसे ऊंचा पर्वत है ।

यहां के लोग आज भी इस पर्वत की पूजा करते है क्योंकि इन लोगो की आज भी इस पर्वत से भावनाएं जुड़ी हुई है ।

इस पर्वत पर आपको बहुत सी ऐसी जगह मिलेगी जहा बर्फ से ढकी हुई चट्टाने देखने को मिलेगी ।

ताशी व्यू प्वाइंट

ताशी व्यू प्वाइंट से आप गंगटोक में सूर्योदय और सूर्यास्त का एक अद्भुत दृश्य देख सकते है ।

और इस प्रकार का दृश्य देखने के लिए लोगो की भीड़ जमा होती है ।

सूर्यास्त और सूर्योदय के समय कंचनजंगा पर्वत एक सुनहरे रंग का दिखाई देता है ।

फोडोंग मठ

Photo ; google

फोडोंग मठ गंगटोक का सबसे प्राचीन मठ है ।

जितने भी यात्री आते है उन सभी का यह प्रिय मठ है ।

इस मठ में बौद्धिक संस्कृति और उनके द्वारा दिए गए उपदेशों के बारे में जान सकते हो ।

और फोडोंग मठ में आप ध्यान करने की कला को सिख सकते हो ।

फोडोंग मठ गंगटोक की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है ।

बन झाकरी झरना

फोटो ; गूगल

बन झाकरी झरना गंगटोक की सभी खूबसूरत जगहों में से एक है ।

यह आपके घूमने लायक जगह और यहां पे आपको एक सुकून जैसा प्रतीत होगा ।

इस जगह में आपको चारो तरफ हरियाली ही हरियाली दिखेगी जो आपको वापस जाने की इजाजत नहीं देगी ।

यह जगह को आप यादगार के रूप में समाहित करके जाओगे ।

इस जगह पे आप आपने प्रेमी को भी घुमा सकते हो ।

ताशीडिंग मठ

फोटो ; गूगल

यह मठ गंगटोक का सबसे पवित्र मठ में आता है । इस मठ के अंदर आपको बेहद ही शांति मिलेगी ।

गंगटोक रोपवे

फोटो ; गूगल

गंगटोक रोपवे में आपको केबल की सवारी करने को मिलेगी जिसमे आप गंगटोक की सम्पूर्ण खूबसूरती को अपनी आंखो में कैद कर सकते हो ।

इस केबल की सवारी में आप पहाड़ों की खूबसूरती , चारो तरफ की हरियाली , नदी झरनों और गंगटोक का पूरा मार्केट देख सकते हो ।

इन्हे भी पढ़े;

बेस्ट हनीमून प्लेस इन इंडिया In Summer ।। top 5 honeymoon places in india

Leave a comment

Exit mobile version